HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS 4th Test: इतिहास रचने से एक विकेट दूर जसप्रीत...

IND vs AUS 4th Test: इतिहास रचने से एक विकेट दूर जसप्रीत बुमराह, MCG में बड़ा कारनामा के करीब

Jasprit Bumrah record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह बड़े रिकॉर्ड के नजदीक हैं।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का इतिहास रचना लगभग तय है। बता दें कि बुमराह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने एकतरफा गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई खेमें में खलबली मचा कर रखा है।

अब बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले बॉक्सिंग-डे (Boxing Day Test) टेस्ट में एक और बड़ा कारनामा करने की दहलीज पर खड़े पर हैं। इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए उनको महज एक विकेट की दरकार है। एक विकेट चटकाते ही बुमराह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

- Advertisement -

जसप्रीत बुमराह को एक विकेट की जरूरत

मेलबर्न के मैदान पर जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले ने 15-15 विकेट लिए हैं। बुमराह ने दो टेस्ट की चार पारियों में तो वहीं कुंबले ने तीन टेस्ट की छह पारियों में 15 विकेट अपने नाम किए। इस स्थिति में चौथे टेस्ट में एक विकेट लेते ही बुमराह दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए मेलबर्न में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज बन जाएंगे।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेदबाजों में जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। इसके बाद आर अश्विन और कपिल देव ने 14-14 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव 13 विकेट के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

जबरदस्त फॉर्म में हैं बुमराह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है। गेंद नई हो या पुरानी उन्होंने हमेशा विकेट निकाल कर दिया है। यही वजह है कि बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। तीन टेस्ट की छह पारियों में उन्होंने 10.90 की बेहतरीन औसत से 21 विकेट लिए। उनके नाम दो फाइव और एक फॉर विकेट हॉल भी दर्ज हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर