HomeAustralia vs Indiaएक टेस्ट खेलकर भी विराट कोहली तोड़ सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, 2...

एक टेस्ट खेलकर भी विराट कोहली तोड़ सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, 2 पारियों में बनाने होंगे इतने रन

एक टेस्ट खेलकर भी विराट कोहली तोड़ सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, 2 पारियों में बनाने होंगे इतने रन
विराट कोहली (Photo credit: ICC)

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मैच खेल विराट कोहली स्वदेश लौटेंगे। पहले टेस्ट के अलावा वे 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 शृंखला में भी भाग लेंगे। बता दे कि कोहली पिता बनने वाले हैं जिसके चलते वे दौरे पर अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए अनुपस्थित रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 17 दिसंबर को पहला टेस्ट एडिलेड में खेलेगा। जो कि एक डे-नाइट टेस्ट होगा।

- Advertisement -

एक नजर कोहली के टेस्ट मैचों के आंकड़ों पर

86 टेस्ट मैचों के करियर में विराट कोहली ने 145 पारियों में बल्लेबाजी की है। जहां उन्होंने 53.6 के औसत से 7240 रन बनाए हैं। वे 27 शतक और 50 अर्धशतक सहित 254 रनों की सर्वोच्च पारी खेल चुके हैं। इसमें से ज्यादातर रन और शतक उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। नंबर 4 पर उनके बल्ले से 64 मैच और 103 इनिंग्स में 5730 रन और 23 शतक आए हैं।

अब कोहली को नंबर 4 पर 6000 रन पूरे करने के लिए 270 रनों की और जरूरत है। अगर वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 270 रन बना लेते हैं। तब वे नंबर 4 के बल्लेबाजी क्रम पर 6000 रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले दुनिया के नौवें और भारत के दूसरे खिलाड़ी होंगे।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली

सचिन तेंदुलकर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 6000 रन पूरे करने के लिए 72 टेस्ट की 110 पारियां खेली थी। साल 2020 वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने ये कमाल किया था। वहीं चौथे नंबर पर खेलते हुए कोहली ने 64 मैचों की 103 पारियों में 5730 रन बना लिए हैं। अब उन्हें सचिन के सबसे तेज 6000 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए शेष 270 रन 6 पारियों में बनाने पड़ेंगे। अगर विराट ऐसा कर पाते हैं तो वे नंबर 4 पर सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन जाएंगे।

- Advertisement -

नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 8 खिलाड़ी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 6000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। जिनमें सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उन्होंने 179 मैचों की 275 पारियों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है और 13492 रन समेत 44 शतक लगाए हैं। वहीं श्रीलंका के महेला जयवर्धने 124 मैचों में 9509 रन अपने नाम किए। इसके अलावा जैक कैलिस (9033 रन), ब्रायन लारा (7535 रन), जावेद मियांदाद (6925 रन), रॉस टेलर (6677 रन), मार्क वॉ (6662 रन) और केविन पीटरसन (6490 रन) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर