HomeIndia vs Australia 2020IND vs AUS: इतिहास रचने से एक शतक दूर विराट कोहली, दांव...

IND vs AUS: इतिहास रचने से एक शतक दूर विराट कोहली, दांव पर 5 बड़े रिकॉर्ड

IND vs AUS: इतिहास रचने से एक शतक दूर विराट कोहली, दांव पर 5 बड़े रिकॉर्ड
Photo source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली एक साथ कई उपलब्धियों को हासिल कर सकते हैं। इन उपलब्धियों को हासिल करने के लिए कोहली को एक शतक की जरूरत होगी। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी, मंगलवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। अगर कोहली इस मैच में शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं। तब 5 बड़े रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएंगे।

- Advertisement -
  1. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध 37 वनडे मैचों में 8 शतक जड़ दिए हैं। इस सीरीज में एक शतक की बदौलत कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी कर लेंगे। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मैचों में 9 शतक लगाए हैं।

2. भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकले हैं। सचिन ने होम ग्राउन्ड पर 164 मैचों में 20 शतक लगाए हैं। जबकि विराट कोहली 19 शतकों के साथ इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में कोहली के बल्ले से एक शतक उन्हें सचिन की बराबरी पर पहुंचा देगा।

3. फिलहाल बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय लगाने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और विराट कोहली बराबरी पर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने 41 अंतरराष्ट्रीय शतक कप्तान के तौर पर लगाए हैं। अब कोहली को पोंटिंग से आगे निकलने के लिए एक शतक की जरूरत है।

4. एक शतक जड़कर विराट कोहली के पास रिकी पोंटिंग के बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। वनडे करियर में बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 22 और कोहली के नाम 21 शतक दर्ज हैं।

- Advertisement -

5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक सचिन तेंदुलकर ने जड़े हैं। जबकि रिकी पोंटिंग इस मामले में 71 शतकों के साथ दूसरे और विराट कोहली 70 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। एक सैकड़े की सहायता से कोहली रिकी पोंटिंग के बराबर पर आ जाएंगे।

गौरतलब है कि विराट कोहली का बल्ला इस समय जमकर रन बरसा रहा है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के दरमियान बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 टी-20 रन और बतौर कप्तान सबसे तेज 11000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर