ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर धराशायी करने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत की कुल बढ़त 62 रनों की हो गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ के रूप में पहला और एकमात्र विकेट खोया। शॉ को 4 रन के निजी स्कोर पर पेट कमिन्स ने बोल्ड कर दिया। दूसरे दिन स्टंप्स तक मयंक अग्रवाल 5 और बतौर नाइट वॉचमैन आए जसप्रीत बुमराह 0 रन पर नॉट आउट रहे।
200 रन भी नहीं बना सका ऑस्ट्रेलिया
भारत के पहली पारी के 244 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर ढह गई। इसी के साथ भारतीय टीम को 53 रनों की बढ़त भी हासिल हुई। टीम इंडिया के लिए तेज और स्पिन दोनों ही तरह के गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया। याद दिला दें कि दूसरे दिन भारतीय टीम कल के स्कोर में केवल 10 रन जोड़ने के बाद 244 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
इसके पहले दूसरे दिन भारत के शेष 4 विकेट फटाफट झटकने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी की शुरुआत करने उतरी। सभी टीम इंडिया को बैक फुट पर मान रहे थे। डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में मैथ्यू वेड ने जो बर्न्स के साथ पारी का आगाज किया। दोनों बल्लेबाज बड़े ही संभल कर खेले और 14 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए। लेकिन कहानी तब पलटनी शुरू हुई जब जसप्रीत बुमराह 15वां ओवर लेकर आए।
बुमराह ने मैथ्यू वेड को एलबीडब्ल्यू आउट किया। रिव्यू भी वेड को बचा नहीं सका। ऐसा ही काम बुमराह ने दूसरे ओपनर यानि जो बर्न्स के साथ किया। वे भी इस दाएं हाथ के गेंदबाज द्वारा एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। दोनों ओपनर्स ने 8-8 रन स्कोर किए। तेज गेंदबाज बुमराह ने तो अपना काम कर दिया। अब बारी थी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की।
आते ही अश्विन ने अपने पहले ही ओवर की छठी गेंद पर स्टीव स्मिथ को स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। स्मिथ 29 गेंद खेलने के बाद 1 रन बना पाए। ट्रेविस हेड के रूप में अश्विन ने भारतीय पारी का चौथा और अपना दूसरा विकेट हासिल किया। 7 रन बनाकर खेल रहे हेड ने अश्विन को सीधा कैच थमा दिया। कैमरोंन ग्रीन भी अपने डेब्यू टेस्ट में कुछ कमाल नहीं कर सके और वे भी अश्विन का तीसरा शिकार बन गए। कैमरोंन टेस्ट करियर की पहली पारी में 11 रन बना सके।
मार्नस लाबुशेन और टिम पेन ने कराया 150 पार
ऑस्ट्रेलिया एक तरफ से विकेट गंवाता चला गया लेकिन दूसरे छोर पर मार्नस लाबुशेन के पैर जम चुके थे। लाबुशेन और कप्तान टिम पेन ने छठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े। ये 32 रन ऑस्ट्रेलियाई पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। लाबुशेन ठोस शुरुआत को बड़ी पारी में बदल पाते उसके पहले ही उमेश यादव ने उनको ड्रेसिंग रूम वापस भेज दिया। उन्होंने 119 गेंदों में 47 रन बनाए। यहां तक आते-आते मेजबान टीम ने 111 पर 6 शीर्ष के सभी 6 बल्लेबाज खो दिए।
कप्तान टिम पेन ने जड़ा आठवां अर्धशतक
116 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया को इसी स्कोर पर उमेश ने एक और झटका दिया। उन्होंने पेट कमिन्स को खाता भी नहीं खोलने दिया। इस दौरान कप्तान टिम पेन ने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 10 चौके की मदद से 73 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। इसके अलावा नाथन लियॉन ने 10 और मिचेल स्टार्क ने 15 रन बनाए। जोश हेजलवुड (8) के विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पारी पारी 191 पर सिमट गई।
रविचंद्रन अश्विन ने झटके 4 विकेट
एक तरफ जहां भारतीय तेज गेंदबाजों ने मिलकर 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं आर अश्विन ने अकेले ही 4 विकेट चटका दिए। अश्विन ने 18 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट सफलताएं अपने नाम की। जबकि उमेश यादव ने 40 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपनी झोली ने डाले। वहीं यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह के खाते में दो विकेट आए।