टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैच की श्रृंखला का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेल रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है। बता दें कि कोहली के लिए 26वां टेस्ट मैच हैं जब उन्होंने टॉस जीता है। इस दौरान खेले गए 25 टेस्ट मैचों में भारत कोई भी मैच नहीं हारा है। टीम इंडिया ने 21 मैच जीते हैं जबकि 4 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
अजेय है दोनों टीमें
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम अभी तक कोई भी डे-नाइट मुकाबला नहीं हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने जहां 7 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं वहीं भारत को केवल एक बार दिन-रात का टेस्ट खेलने का मौका मिला है। कंगारुओं ने इन 7 टेस्ट मैचों में सभी मैच जीते हैं और डे-नाइट टेस्ट का सक्सेस रेट 100 फीसदी कायम रखा है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था। जहां उन्हें जीत हासिल हुई थी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
बीसीसीआई ने मैच के एक दिन पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। जिसमें मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी को शामिल किया गया है। वहीं ऋद्धिमान साहा पर विकेटकीपिंग का जिम्मा होगा। भारत की ओर से बाहर बैठने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ कैमरोन ग्रीन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। जबकि जो बर्न्स और मैथ्यू वेड उनके ओपनिंग बल्लेबाज होंगे। टिम पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड (विकेटकीपर), कैमरोंन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, नाथन लियॉन, जोश हेजलवुड