HomeAustralia vs IndiaIND vs AUS 1st ODI, मैच प्रीव्यू: देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड,...

IND vs AUS 1st ODI, मैच प्रीव्यू: देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, ग्राउन्ड रिकॉर्ड और संभावित XI

India as Australia Head to Head record in ODI
भारत vs ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड वनडे

भारतीय टीम करीब 9 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी का ये लंबा सिलसिला 27 नवंबर को टूट जाएगा जब टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला वनडे खेलेगी। ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:10 बजे से शुरू होगा।

- Advertisement -

हिसाब चुकता करने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

इसके पहले वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना जनवरी 2020 में हुआ था। उस सीरीज में भारत की सरजमीं पर तीन एकदिवसीय मैच खेले गए थे। जिसका नतीजा 2-1 से टीम इंडिया के पक्ष में रहा था। इस बार सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है। जहां कंगारुओं की निगाहें भारत को पटखनी देते हुए पिछली सीरीज में मिली हार का बदला लेने पर होगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के क्रम को बनाए रखने पर होगी।

आमने-सामने का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 140 वनडे मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 78 मैचों में जीत हासिल की। वहीं टीम इंडिया 52 मुकाबले जीतने में कामयाब रही। 10 मैच ऐसे रहे जिनका परिणाम नहीं निकल सका। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया ने 56 फीसदी मैच अपने खाते में डाले तो वहीं भारत ने 37 प्रतिशत मैच जीते।

- Advertisement -

लेकिन भारत के यही आंकड़े ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर और ज्यादा खराब हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर दोनों टीमें के बीच 51 एकदिवसीय मुकाबले हुए हैं। जहां 36 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते वहीं भारत 13 मैच जीत पाया। 2 मैच बेनतीजा रहे।

पिछले 5 वनडे का रिकॉर्ड

भारतीय टीम आखिरी वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में खेली थी। उस सीरीज में कीवियों ने 3-0 से भारत को पराजित किया था। न्यूजीलैंड रवाना होने के पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत दर्ज की थी। जहां पहला मैच गंवाने के बाद अंतिम 2 मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस तरह भारत ने पिछले 5 मैचों में से लगातार 3 मैच हारे जबकि 2 मैच जीते।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी एकदिवसीय शृंखला का परिणाम 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया था। इसके पहले तीन वनडे की सीरीज में उन्होंने न्यूजीलैंड पर 1-0 से जीत दर्ज की थी। जिसके अंतिम 2 मैच रद्द कर दिए गए थे। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की शृंखला 3-0 से हार कर लौटा था। इस हिसाब से पिछले 5 वनडे में ऑस्ट्रेलिया का जीत का अनुपात 3-2 रहा है।

सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार जनवरी 2019 में भिड़े थे। जहां विराट कोहली की टीम को 34 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 288/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 254 रन बना सकी थी। सिडनी में दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 वनडे मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम 4 बार जीती है।

सिडनी में भारत का अधिकतम स्कोर 331 रनों का है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 330 रनों के टारगेट को हासिल करते हुए 2016 में बनाया था। वहीं साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर भारत के खिलाफ 359 रनों का उच्चतम स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम 151 के स्कोर पर ढेर हो गई थी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों के दौरान सिडनी में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम पर है। उन्होंने यहां 1 शतक (133 रन) और 2 अर्धशतक की मदद से 5 मैचों में 333 रन बनाए हैं। वहीं इस मामले में 6 मैचों के दौरान 11 विकेट के साथ ब्रेट ली सफल गेंदबाज हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित इलेवन

भारत के संभावित 11

IND vs AUS 2020 1st ODI predicted XI for India
IND vs AUS 1st ODI 2020: भारत की संभावित 11

शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, यूजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया के संभावित 11

IND vs AUS 2020 1st ODI predicted XI for Australia
IND vs AUS 1st ODI 2020: ऑस्ट्रेलिया की संभावित 11

डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर