न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी गंवा दी। उनको मेजबानों ने 2-0 से हराया। इसके पहले वेस्टइंडीज तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी 2-0 से हार चुका है। दोनों टेस्ट में जीत का असर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में देखने को मिला है जहां न्यूजीलैंड को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे इंग्लैंड को पीछे छोड़ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ताजा पॉइंट्स टेबल
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली गई थी। दोनों टेस्ट मुकाबले जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने कुल 120 अंक हासिल किए। अब न्यूजीलैंड के खाते में कुल 300 पॉइंट्स हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद मेजबान टीम के पास 240 पॉइंट्स थे और 57.1 प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद थे। वेलिंग्टन में मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड 300 पॉइंट्स और 62.5 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 9 टेस्ट मैचों में उनकी ये पांचवीं जीत थी।
वेस्टइंडीज पर न्यूजीलैंड की इस जीत से इंग्लैंड को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। अब इंग्लिश टीम 292 पॉइंट्स और 60.0 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम सात में से केवल एक मैच जीतने में सफल हो पाई है। कैरेबियाई टीम 40 पॉइंट्स और 11.1 फीसदी जीत के साथ सातवें स्थान पर कायम है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 तीन स्थानों में न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया विराजमान है। ऑस्ट्रेलिया 296 अंक और 82.2 प्रतिशत लेकर पहले स्थान पर मौजूद है। जबकि भारतीय टीम 360 पॉइंट्स और 75.0 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है।
न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती सीरीज
वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 12 रनों से परास्त किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों ने पहली पारी में 460 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 131 रन ही बना सकी। पहली पारी की समाप्ति पर न्यूजीलैंड को 329 रनों की बढ़त हासिल हुई। न्यूजीलैंड की कप्तानी संभाल रहे टॉम लेथम ने मेहमानों को फॉलो-ऑन के लिए मजबूर किया। जिसके बाद वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 317 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
174 रनों की पारी के लिए हेनरी निकल्स प्लेयर ऑफ द मैच और काइल जेमिसन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। इसके पहले केन विलियमसन की कप्तानी में हैमिल्टन में हुए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 134 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी।