HomeICC World test championshipभारत की जीत के बाद देखिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज

भारत की जीत के बाद देखिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज

भारत की जीत के बाद देखिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ऑलटाइम टॉप-10 बल्लेबाज

सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका पर भारत की 113 रनों की जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में बदलाव देखने को मिले हैं। बता दें कि टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में केएल राहुल ने 123 रनों का शतक लगाया था। वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के बाद ऑलटाइम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची इस प्रकार है।

- Advertisement -

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ऑलटाइम टॉप-10 बल्लेबाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की समाप्ति के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 27 मैचों की 50 इनिंग में 2477 रनों के साथ पहले पायदान पर है। इस दौरान उन्होंने 228 रनों का दोहरा शतक समेत 6 शतक लगाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 1904 रनों के साथ दूसरे नंबर पर है। उनके बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले। तीसरे पायदान पर 16 मैचों की 26 पारियों में 1468 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।

सीमित ओवर के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 16 मैचों में 58.48 की औसत से 1462 रन बनाने के साथ चौथे पायदान पर रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 212 रनों की सबसे बड़ी पारी निकली। नंबर 5 पर बेन स्टोक्स का नाम अंकित है। इंग्लैंड का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी 1435 रन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान बना चुका है। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 24 टेस्ट में 3 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1375 रन बनाते हुए छठा स्थान हासिल किया।

श्रीलंका के दीमुथ करुणारतने ने 5 शतक और इतने ही अर्धशतकों की मदद से 12 टेस्ट की 22 पारियों में 1277 रन बनाए। वे सातवें पायदान पर रहे। इसके बाद आठवें नंबर पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहली पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 18 रन ही बना सके थे। इसके बाद 21 टेस्ट की 35 पारियों में उनके WTC के खाते में 1241 रन हो गए हैं। 254 रनों की नाबाद पारी समेत उन्होंने 2 शतक भी इस दौरान लगाए।

- Advertisement -

14 टेस्ट में 1224 रन बनाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नौवां स्थान हासिल किया। उन्होंने 4 शतक और 8 फिफ्टी लगाई। जबकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1188 रनों के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दसवें पायदान पर रहे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर