HomeAustralia vs Indiaतीनों बॉक्सिंग-डे टेस्ट की समाप्ति के बाद देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के...

तीनों बॉक्सिंग-डे टेस्ट की समाप्ति के बाद देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज, रहाणे-अश्विन टॉप-10 में

बॉक्सिंग-डे यानि 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैच शुरू हुए थे। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और श्रीलंका को साउथ अफ्रीका के हाथों हार प्राप्त हुई। इन तीन टेस्ट मैचों के समाप्त होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में बदलाव देखने को मिले हैं।

अजिंक्य रहाणे टॉप-5 में पहुंचे

Top 10 batsmen in ICC world test championship
तीनों बॉक्सिंग-डे टेस्ट की समाप्ति के बाद देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज, रहाणे-अश्विन टॉप-10 में

भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। इस मैच में रहाणे ने पहली पारी में 112 रनों का शतक जड़ा था। इस पारी के दम पर वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर पर आ गए हैं। रहाणे 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 896 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं डेविड वॉर्नर के नाम पर 10 मैच की 18 इनिंग्स में 881 रन दर्ज हैं। वॉर्नर पिछले 2 टेस्ट मैचों से चोट के कारण बाहर बैठे हुए हैं।

- Advertisement -

नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन विराजमान हैं। जिन्होंने 11 मैच की 9 पारियों में 1378 रन बनाए। दूसरे नंबर पर 1131 रनों के साथ इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ 1038 रनों के साथ बरकरार है। इंग्लैंड के जो रूट ने 14 टेस्ट की 25 पारी में 866 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में महज 6 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल के खाते में 810 रन हैं। वे बाबर आजम (810 रन) के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं।

778 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर ने नौवां पायदान और रोरी बर्न्स ने 737 रनों के साथ दसवां स्थान हासिल किया। जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 129 रनों की शतकीय पारी खेल केन विलियमसन ने 500 आंकड़ा पार किया। वे 579 रन बनाकर लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं।

रविचंद्रन अश्विन और नील वेगनर की टॉप-10 में एंट्री

Top 10 Bowlers in ICC world test championship
तीनों बॉक्सिंग-डे टेस्ट की समाप्ति के बाद देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज, रहाणे-अश्विन टॉप-10 में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल किए। वहीं न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर ने पाकिस्तान के खिलाफ माउंट मौन्गानुई में पहले टेस्ट के दौरान 4 विकेट निकाले। अब अश्विन 14 इनिंग्स में 33 विकेट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं नील वेगनर 14 पारियों में 32 विकेट लेकर दसवें पायदान पर आ गए।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 14 मैच की 27 पारी में 66 विकेट के साथ शीर्ष पर विराजमान हैं। उके नीचे दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मौजूद हैं। ये पेट कमिन्स और नाथन लियॉन हैं जिन्होंने क्रमशः 59 और 51 विकेट अपनी झोली में डाले। ये टॉप-3 गेंदबाज वर्ल्ड चैंपियनशिप में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। नंबर 4 पर मौजूद टिम साउदी ने 49 विकेट लेकर चौथा पायदान हासिल किया। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 4 विकेट मिले।

इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 41, जोश हेजलवुड ने 38, मोहम्मद शमी ने 36 और जोफ्रा आर्चर ने 36 विकेट हासिल किए हैं। याद दिला कि मोहम्मद शमी चोट के चलते मेलबर्न टेस्ट का हिस्सा नहीं थे।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर