आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की दौड़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे आगे है। जबकि दूसरे पायदान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच होड़ लगी है। इस स्थिति में मौजूदा टेस्ट सीरीज का चौथा मैच और भी ज्यादा मूल्यवान हो गया है। इसके अलावा चौथा टेस्ट जीतने पर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी जीत लेगा। चलिए देखते हैं तीसरा मैच ड्रॉ, हारने या फिर जीतने की स्थिति में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में किस स्थान पर होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की ताजा स्थिति
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम फिलहाल 400 पॉइंट्स और 70.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 332 पॉइंट्स और 73.8 प्रतिशत अंक लेकर पहले पायदान पर काबिज है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 70.0 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे पायदान पर विराजमान है।
अब 15 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अगर टीम इंडिया को परास्त करने में सफल हो जाता है। तब भारत 66.7 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर फिसल जाएगा। जबकि कंगारू टीम 75.4 प्रतिशत अंक लेकर पहले पायदान पर और मजबूत हो जाएगी। वहीं न्यूजीलैंड टीम भारत का स्थान ग्रहण करते हुए दूसरा पायदान हासिल कर लेगी।
इसके अलावा अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट ड्रॉ हो जाता है। तब भारतीय टीम 410 पॉइंट्स और 68.3 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर फिसल जाएगी। जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में 71.2 प्रतिशत अंक बचेंगे जिसके बाद वे पहले पायदान बरकरार रहेंगे।
तीसरी स्थिति के अनुसार अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मुकाबला अपने नाम कर लेती है। तब भारत ये सीरीज 2-1 से अपने कब्जे में कर लेगा। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम को 30 अंक मिलेंगे। जिसके बाद उनके खाते में कुल 430 पॉइंट्स हो जाएंगे। जबकि मैच हारने की स्थिति में कंगारू टीम के पास 332 अंक ही रहेंगे। तब 71.7 प्रतिशत अंकों के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 बन जाएगी।