आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पारी व 134 रनों से हरा दिया है। हैमिल्टन में मिली इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट मैच के बाद पॉइंट्स टेबल और टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज की लिस्ट में क्या बदलाव हुए हैं, इसके बारे में आगे जानेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ताजा पॉइंट्स टेबल
वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत के बाद न्यूजीलैंड ने 60 अंक अपने खाते में जोड़े। अब उनके खाते में 8 मैचों में 4 जीत और इतनी ही हार के बाद 240 पॉइंट्स हो गए हैं। वे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की ये 6 टेस्ट मैचों में 5वीं हार थी। उनके पास महज 40 पॉइंट्स हैं। आईसीसी के नए पॉइंट्स सिस्टम के मुताबिक न्यूजीलैंड की जीत का प्रतिशत 57.1 और वेस्टइंडीज की जीत का प्रतिशत 13.3 हो गया है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 296 पॉइंट्स और 82.2 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है जिसके खाते में 360 पॉइंट्स हैं लेकिन उनकी जीत का प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया से कम यानि 75.0 का है। वहीं तीसरे पायदान पर 292 पॉइंट्स और 60.8 प्रतिशत लेकर इंग्लैंड की टीम मौजूद है।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप-10 बल्लेबाज
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि टॉम लेथम 563 रनों के साथ रोहित शर्मा (556 रन) को पीछे छोड़कर लिस्ट में 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं 251 रनों का दोहरा शतक लगाने वाले केन विलियमसन 24वें नंबर पर हैं। जबकि लिस्ट में मार्नस लाबुशाने 1249 के साथ पहले, बेन स्टोक्स 1131 रनों के साथ दूसरे और स्टीव स्मिथ 1028 रनों के साथ तीसरे नंबर पर कायम हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप-10 गेंदबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन में हुए पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पहली पारी के 4 विकेट सहित मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की टॉप-10 गेंदबाज की लिस्ट में 38 विकेट के साथ चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच के पहले के तक वे 33 विकेट लेकर सातवें नंबर थे।
उन्होंने भारत के मोहम्मद शमी (36 विकेट) और जोफ्रा आर्चर (36 विकेट) को पीछे छोड़ा। वहीं पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के 6 विकेट झटकने वाले नील वेगनर 25 विकेट के साथ 13वें और ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ 17वें पायदान पर आ गए हैं। जबकि पहली पायदान पर स्टुअर्ट ब्रॉड (66 विकेट), दूसरे पायदान पर पेट कमिन्स (49) और तीसरे पायदान पर नाथन लियॉन (47) बरकरार हैं।