Search
Close this search box.

द. अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया उलटफेर, देखें पॉइंट टेबल में टीमों की ताजा स्थिति

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मेजबानों ने 7 विकेट जीता और श्रृंखला पर 1-0 की अजेय भी बना ली। बता दें कि ये टेस्ट श्रृंखला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस जीत के बाद पाकिस्तान ने टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में उलटफेर कर दिया है।

पाकिस्तान को एक स्थान का फायदा

ICC world test championship points table after PAK vs SA 1st test on 29 January 2021
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (PAK vs SA 1st Test)

साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी तीसरी जीत हासिल की। बता दें कि पाकिस्तान की ये 11 टेस्ट मैचों में तीसरी जीत है। इसके अलावा उनके खाते में 5 हार और 3 ड्रॉ शामिल है। इस जीत से पाकिस्तान को 60 अंक मिले। जिसके बाद वे 226 अंक और 37.7 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

जबकि इस हार के चलते दक्षिण अफ्रीका की टीम एक स्थान नीचे पर फिसल गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेले गए 10 टेस्ट मुकाबलों में से साउथ अफ्रीका ने 3 मैच जीते हैं। जबकि 7 बार उन्होंने हार का सामना किया है। वे 144 पॉइंट्स और 34.3 प्रतिशत अंक लेकर नंबर 6 पर फिसल गए हैं।

फाइनल की रेस में ये चार टीमें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में भारत फिलहाल सबसे आगे है। उनके पास 430 पॉइंट्स और 71.7 प्रतिशत पॉइंट्स हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर नंबर 1 पर कब्जा किया था। न्यूजीलैंड टीम 420 पॉइंट्स और 70 प्रतिशत अंक लेकर इस दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि न्यूजीलैंड अब दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 332 पॉइंट्स और 69.2 प्रतिशत पॉइंट्स हैं। वहीं इंग्लैंड के कुल अंक 412 और प्रतिशत पॉइंट्स 68.7 का है। भारत और इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने का रास्ता दोनों टीमों के मध्य 5 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से होकर गुजरेगा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें