Search
Close this search box.

PAK vs AUS: पहले टेस्ट के बाद ऐसा है वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पॉइंट्स टेबल, दोनों टीमों को हुआ घाटा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ICC World Test Championship after PAK vs AUS 1st Test
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के बाद ICC World Test Championshipमें टीमों का ताजा हाल

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। मैच में रनों की खूब की बरसात हुई। 5 दिनों तक चले मैच में केवल तीन पारियां संभव हो पाई। बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजहर अली के 185 और इमाम-उल-हक ने 157 रनों के शतक की बदौलत 4 विकेट पर 476 रन बनाकर पहली इनिंग डिक्लेयर की थी।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया 459 रन बनाकर ऑलआउट हो गया और पाकिस्तान को 17 रनों की बढ़त हाथ लगी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 97, मार्नस लाबुशेन ने 90 और स्टीव स्मिथ ने 78 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नौमान अली ने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके।

17 रनों की बढ़त के साथ पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 252 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया। मेजबानों के लिए दूसरी पारी में ओपनर अब्दुल्लाह शफिक ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 242 गेंदों में 136 नाबाद रन बनाए। इसके अलावा इमाम-उल-हक ने 223 बॉल में 111 रनों की नाबाद पारी खेल मैच और अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा।

PAK vs AUS पहले टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टीमों का हाल

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट (PAK vs AUS 1st Test) ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों को 4-4 अंकों से संतोष करना पड़ा। 4 अंक मिलने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship Points Table) पर दोनों टीमों को घाटा हुआ है। इस मैच के पहले तक ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत 86.66 और पाकिस्तान का 75.00 था। अब ऑस्ट्रेलिया 77.77 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पहले स्थान बरकरार है। वहीं पाकिस्तान 66.66 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

नंबर 3 पर श्रीलंका मौजूद हैं जिसके खाते में भी 66.66 प्रतिशत पॉइंट्स हैं। 60.00 प्रतिशत जीत के बाद साउथ अफ्रीका चौथे और 54.16 प्रतिशत जीत के साथ भारत पांचवें पायदान पर बना हुआ है। वहीं न्यूजीलैंड (38.88) छठवें, बांग्लादेश (25.0) सातवें, वेस्टइंडीज (25.0) आठवें और इंग्लैंड (09.25) नौवें पायदान पर है।

ये भी पढ़ें: प्लेयर ऑफ द सीरीज की दौड़ में 2 खिलाड़ी शामिल, ये खिलाड़ी सबसे आगे

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें