न्यूजीलैंड की टीम अपने ही घर में अब अजेय नजर आने लगी है। विपक्षियों का क्लीन स्वीप करना जैसे उनके लिए मामूली हो गया है। बता दें कि न्यूजीलैंड होम ग्राउन्ड पर पिछले 17 टेस्ट मैचों से अजेय है। हालांकि इस दौरान 4 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं। उन्होंने होम ग्राउन्ड पर पिछली तीन श्रृंखलाओं में भारत, वेस्टइंडीज और अब पाकिस्तान का 2-0 से क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान पर मिली 2-0 की जीत से कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में खुद को बनाए हुए है।
न्यूजीलैंड की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल
पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद न्यूजीलैंड को 60 पॉइंट्स मिले। इस श्रृंखला से उनको कुल 120 अंक प्राप्त हुए। अब कीवी टीम के खाते में कुल 420 पॉइंट्स हो गए हैं। वे 70 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। बेशक न्यूजीलैंड के पास टीम इंडिया के मुकाबले ज्यादा अंक हैं। लेकिन प्रतिशत प्रणाली के चलते 390 पॉइंट्स और 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ भारत न्यूजीलैंड से एक पायदान ऊपर है।
जबकि पाकिस्तान की टीम 166 पॉइंट्स और 30.7 प्रतिशत अंक लेकर छठवें पायदान पर फिसल गई। वहीं इंग्लैंड 60.8 और साउथ अफ्रीका 40.0 प्रतिशत अंकों के हिसाब से क्रमशः चौथे और पायदान पर मौजूद है। इसके अलावा नंबर 1 की कुर्सी पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना कब्जा जमाकर रखा है। उनके खाते में 322 पॉइंट्स समेत 76.6 प्रतिशत अंक दर्ज हैं।
पारी और 176 रनों से दूसरा टेस्ट जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज सम्पन्न हो चुकी है। श्रृंखला 2-0 से न्यूजीलैंड ने अपने नाम की। माउंट मौन्गानुई में खेला गया पहला टेस्ट मेजबानों ने 101 रनों के अंतर से जीता था। जबकि क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट में उन्होंने पारी और 176 रनों से जीत हासिल की।
दूसरे टेस्ट की बात करे तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पहली पारी 297 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। 297 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी 6 विकेट पर 659 रन बनाकर घोषित कर दी। जहां केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 238 रनों का दोहरा शतक लगाया था। 362 रनों की बढ़त के बाद मेजबान टीम ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 186 रनों पर धराशायी कर दिया।
तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने मैच में कुल 11 (5/69, 6/48) विकेट झटके। इस शानदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और श्रृंखला में सबसे ज्यादा 388 रन बनाने के लिए केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।