HomeAustralia vs IndiaIND vs AUS तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जानिए वर्ल्ड टेस्ट...

IND vs AUS तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में क्या हुए बदलाव, देखें पॉइंट टेबल

सिडनी में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पांचवें दिन 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। इस ड्रॉ के साथ ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैच की श्रृंखला अब भी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। चलिए जानते हैं तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर क्या फर्क पड़ा है।

तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल

IND vs AUS तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में क्या हुए बदलाव, देखें पॉइंट टेबल
IND vs AUS तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में क्या हुए बदलाव, देखें पॉइंट टेबल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में आयोजित तीसरा ड्रॉ होने बाद भरतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में दूसरे पायदान पर कायम है। अब भारत के खाते में 12 मैच खेलने के बाद 400 पॉइंट्स है। इस मैच से उन्हें 10 अंक हासिल हुए। जबकि उनके प्रतिशत अंक 72.2 से गिरकर 70.2 रह गए हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को भी इस ड्रॉ से 10 अंक मिले। अब उनके पास कुल 332 पॉइंट्स हो गए हैं और वे 73.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर बरकरार है।

- Advertisement -

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने से न्यूजीलैंड को फायदा हुआ है। बेशक भारतीय टीम की हार से कीवी टीम को ज्यादा फायदा होता। बता दें कि न्यूजीलैंड टीम 70 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे पायदान पर विराजमान है। 70.2 प्रतिशत अंक के साथ निश्चित ही भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रेस और अधिक कठिन हो गई है।

तीसरे टेस्ट की पूरी कहानी

IND vs AUS तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में क्या हुए बदलाव, देखें पॉइंट टेबल
IND vs AUS तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में क्या हुए बदलाव, देखें पॉइंट टेबल

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 338 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 244 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया को 94 की बढ़त मिली। 94 रनों की बढ़त के साथ मेजबानों ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 312 रन बनाकर घोषित कर दी। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 406 रनों की हो गई और टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 407 रनों का लक्ष्य मिला।

लेकिन भारतीय टीम ने ऋषभ पंत 97 (118), चेतेश्वर पुजारा 77 (205), हनुमा विहारी 23 (161) और रविचंद्रन अश्विन 39 (128) की लाजवाब पारियों के दम पर तीसरा टेस्ट ड्रॉ कर दिया। पांचवें दिन भारत का स्कोर 5 विकेट पर 334 रन रहा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर