ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया पहला ने टेस्ट मैच केवल 3 दिनों में गंवा दिया। इस हार के साथ ही मेहमान टीम चार टेस्ट मैच की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। अब कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौटने वाले हैं ऐसे में टीम इंडिया के लिए आगे का सफर और भी मुश्किल होने वाला है। बता दें कि ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति क्या है, चलिए जानते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल
एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया से मिली 8 विकेट की हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के स्थान में भले ही कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन उनकी जीत का प्रतिशत सीधे-सीधे 4.5 के अंतर से घट गया है। वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप के बाद नंबर 3 पर पहुंची न्यूजीलैंड अब भारत के लिए खतरा बनती जा रही है। अब भी भारतीय टीम 360 पॉइंट्स और 70.5 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे पायदान पर बरकरार है।
वहीं दूसरी तरफ भारत पर मिली इस जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम को 30 पॉइंट्स मिले हैं। जिसके बाद मेजबान टीम के खाते में कुल 326 अंक हो गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया 83.5 फीसदी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर और भी मजबूती से अपने पैर जमा चुका है। बता दें कि 11 टेस्ट मुकाबलों में ये कंगारुओं की आठवीं जीत है। शेष तीन में से 2 टेस्ट हारे और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। टीम इंडिया की बात करें तो 10 टेस्ट मैचों में ये उनकी तीसरी हार है। जबकि उन्होंने 7 मैच जीते हैं।
अन्य टीमों की बात करे तो न्यूजीलैंड 300 अंक और 62.5 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है। चौथे पायदान पर इंग्लैंड हैं जिनके नाम पर 292 पॉइंट्स समेत 60.8 प्रतिशत जीत है। आगे लिस्ट में पाकिस्तान नंबर 5 पर मौजूद हैं। इस टीम ने 39.5 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। वहीं श्रीलंका छठवें (33.3 प्रतिशत अंक), वेस्टइंडीज (11.1) सातवें, साउथ अफ्रीका (10.0) आठवें और बांग्लादेश (0) नौवें पायदान पर है।
टीम इंडिया को वापसी की जरूरत
जिस तरह से टीम इंडिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के समक्ष घुटने टेक दिए। उसे देखते हुए उनकी आगे की राह भी बेहद मुश्किल दिखाई दे रही है। ऊपर से विराट कोहली और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति का टीम पर अतिरिक्त दवाब होगा। जो भी हो अब भारतीय टीम को हार से सबक लेना होगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खुद को बनाए रखने के लिए मौजूदा टेस्ट सीरीज में हर हाल में वापसी करना होगा।