बॉक्सिंग-डे पर तीन टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ था। जिसमें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका और न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के मुकाबले शामिल थे। जिसमें से दो टेस्ट मुकाबले चौथे ही दिन समाप्त हो गए। लेकिन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट पांचवें दिन तक यानि 30 दिसंबर तक चला। बॉक्सिंग-डे पर खेले गए इन तीनों मैचों के परिणाम आने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टीमों की अब तक स्थिति इस प्रकार है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के मुताबिक भारतीय टीम 30 पॉइंट्स की बढ़त के बाद भी दूसरे पायदान पर बनी हुई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी नंबर 1 पर विराजमान है। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खाते में 322 अंक और 76.6 (परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स) प्रतिशत दर्ज है। वहीं टीम इंडिया के पास 390 पॉइंट्स के आलवा 72.2 प्रतिशत पॉइंट्स है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 84 अंक और 28 फीसदी अंकों के साथ छठवें जबकि श्रीलंका की टीम 80 अंक और 26.7 प्रतिशत लेकर सातवें पायदान नंबर पर मौजूद है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खाते में 360 पॉइंट्स हो गए हैं। वे 66.7 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे पायदान पर कायम हैं। वहीं 166 पॉइंट्स व 34.6 फीसदी अंक वाली पाकिस्तान टीम पांचवें नंबर पर बनी हुई है। शेष टीमों की बात करे तो इंग्लैंड चौथे, वेस्टइंडीज आठवें और बांग्लादेश नौवें स्थान पर काबिज है।
बॉक्सिंग-डे पर तीनों मैचों के परिणाम इस प्रकार है
अब बात करते हैं बॉक्सिंग-डे पर खेले गए तीनों टेस्ट मैचों के परिणामों के बारे में। तो मेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-1 की बराबरी की। ये चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच था। जिसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था।
बॉक्सिंग-डे पर दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को एक पारी और 45 रनों की करारी हार सौंपी और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। ये सेंचुरियन की मेजबानी में खेला गया दो टेस्ट मैच की श्रृंखला का पहला मैच था। तीसरा टेस्ट न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच माउंट मौन्गानुई में खेला गया था। जिसे मेजबान न्यूजीलैंड ने 101 रनों से अपने नाम किया। अब न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।