HomeICC World test championshipइंग्लैंड की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुआ बड़ा उलटफेर, छिन...

इंग्लैंड की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुआ बड़ा उलटफेर, छिन गया साउथ अफ्रीका से नंबर 1 का ताज

इंग्लैंड की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुआ बड़ा उलटफेर, छिन गया साउथ अफ्रीका से नंबर 1 का ताज
इंग्लैंड की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुआ बड़ा उलटफेर, छिन गया साउथ अफ्रीका से नंबर 1 का ताज

लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में मिली हार का बदला लेते हुए इंग्लैंड (England) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 85 रनों से पराजित कर दिया। मैनचेस्टर (Manchester) में खेला गया ये टेस्ट मेजबानों ने 3 दिन में निपटाया। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने भी पहला मैच महज 3 दिनों में खत्म करते हुए पारी और 12 रनों से जीत दर्ज की थी।

- Advertisement -

अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। मैनचेस्टर में इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका पर इस शानदार जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में बड़ा उलटफेर हुआ है।

साउथ अफ्रीका से छिन गया नंबर 1 का ताज

इंग्लैंड की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुआ बड़ा उलटफेर, छिन गया साउथ अफ्रीका से नंबर 1 का ताज
साउथ अफ्रीका को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 बन गया है

दूसरा टेस्ट खत्म होने के पहले तक साउथ अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले पायदान पर बना हुआ था। लेकिन इंग्लैंड की इस धमाकेदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका से नंबर 1 का तमगा छिन गया है। 9 मैचों में 66.67 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ वे दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। नंबर 1 का ताज अब ऑस्ट्रेलिया के सिर सज गया है। 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के पास 70.00 प्रतिशत अंक हैं।

गौरतलब हो कि इंग्लैंड की 18 मैचों में ये 6वीं जीत है। इस जीत के बावजूद वे 35.19 फीसदी अंकों के साथ आठवें नंबर पर बने हुए हैं। टॉप-5 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के अलावा श्रीलंका (53.33) तीसरे पायदान पर है। जबकि भारतीय टीम 12 टेस्ट में 52.08 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ चौथे और पाकिस्तान 51.85 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर बना हुआ है।

- Advertisement -

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट का हाल

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की पहली पारी 151 पर ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 415 रनों पर पारी घोषित कर दी। उनके लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 103 और बेन फॉक्स ने 113 रनों का शतक लगाया। 264 रनों की लीड के साथ इंग्लैंड ने मेहमानों को दूसरी पारी में 179 के स्कोर पर ढेर कर दिया। 103 रनों का शतक और 4 विकेट के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर