HomeICC World test championshipENG vs SL: इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता पहला टेस्ट, WTC...

ENG vs SL: इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता पहला टेस्ट, WTC पॉइंट्स टेबल में लगाई 3 स्थान की छलांग

WTC 2025 Points Table Updated ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैंचेस्टर में खेला गया। इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 205 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे उन्होंने 5 विकेट बाकी रहते पूरा कर लिया। पहली पारी में 111 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

- Advertisement -

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनने के बाद श्रीलंका ने पहली पारी में 236 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसमें धनंजय डिसिल्वा ने 74 और मिलन रत्नानायके ने 72 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन बनाए और 122 रन की लीड अपने नाम की। जेमी स्मिथ ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए 111 रनों की पारी खेली। कामिंदु मेंडिस के 113 रनों के शतक के बलबूते श्रीलंका ने दूसरी पारी में 326 रन बनाए। इस प्रकार इंग्लैंड को 205 रन का टारगेट मिला।

जो रूट की 62 रनों की नाबाद इनिंग के दम पर इंग्लैंड ने 205 रनों का लक्ष्य 57.2 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाकर पूरा कर लिया। इस जीत से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड को बड़ा फायदा हुआ है।

इंग्लैंड की जीत के WTC पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

श्रीलंका पर 5 विकेट की जीत के साथ इंग्लैंड को तीन स्थानों का फायदा हुआ है। इस मैच के पहले तक वे सातवें पायदान पर थे। अब 14 मैचों में इंग्लैंड के 69 पॉइंट्स और 41.07 प्रतिशत पॉइंट हो गए हैं। इंग्लैंड के नंबर तीन पर पहुंचने के बाद श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है।

- Advertisement -

टॉप-3 टीमों की बात करें तो 68.52 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया पहले पायदान पर बरकरार है। दूसरे नंबर पर 62.50 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया और तीसरे पायदान पर 50.00 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर