जिम्बॉब्वे (Zimbabwe) को हराकर स्कॉटलैंड (Scotland)ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर (ICC World Cup Qualifier 2023) में सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। स्कॉटलैंड की 31 रनों की जीत के साथ ही जिम्बॉब्वे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गया है। अब तक जिम्बॉब्वे की टीम विश्व कप खेलने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन स्कॉटलैंड ने उनका भारत जाने का सपना तोड़ दिया है।
स्कॉटलैंड ने जिम्बॉब्वे को 31 रनों से हराया
सुपर-6 का छठवां मैच जिम्बॉब्वे और स्कॉटलैंड के बीच बुलावायो में खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 234 रन बोर्ड पर लगाए। उनके लिए माइकल लिस्क ने 48 और मैथ्यू क्रॉस ने 38 रन बनाए। जिम्बॉब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने 3 विकेट झटके।
235 रनों का टारगेट पूरा करने उतरी जिम्बॉब्वे की टीम 41.1 ओवर में 203 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जिम्बॉब्वे की तरफ से रयान बर्ल ने 83 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं तेज गेंदबाज क्रिस सोल ने सबसे अधिक 3 विकेट निकाले। वे प्लेयर ऑफ द मैच बने।
वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर सुपर-6 का ताजा पॉइंट्स टेबल
वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफ़ायर सुपर-6 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो हम पाएंगे कि श्रीलंका की टीम ने पहले ही वर्ल्ड कप के लिए जगह पक्की कर ली है। जबकि वेस्टइंडीज, जिम्बॉब्वे और ओमान इस दौड़ से बाहर हो गए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 की दसवीं टीम के तौर पर स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच टक्कर होना है। नीदरलैंड को हराने पर स्कॉटलैंड सीधे मैन राउंड के लिए क्वालिफ़ाई कर लेगी। इसके विपरीत नीदरलैंड को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।