आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (Updated ICC Test Rankings) में भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कमाल कर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट में पंत ने 20 और 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस पारी के दम पर ऋषभ ने तीन पायदान की छलांग लगाते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है। भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट शुरू होने के पहले तक ऋषभ पंत 718 की रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर थे।
पहले टेस्ट की समाप्ति के बाद ऋषभ पंत 745 अंकों के साथ छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वे 720 रेटिंग पॉइंट्स लेकर आठवें नंबर पर खिसक गए हैं। गौरतलब हो कि पहली इनिंग में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में कोहली के बल्ले से 70 रन आए थे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (780) नंबर 4 पर बने हुए हैं।
इंग्लैंड के जो रूट दुनिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। उनके 917 अंक हैं। 812 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे पायदान पर हैं। इसके बाद तीसरे पायदान पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (757) पांचवें पायदान पर नजर आ रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज
गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में ज्यादा फेरबदल नजर नहीं आ रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (871) नंबर वन टेस्ट गेंदबाज की पोजिशन पर बरकरार हैं। 849 की रैंकिंग के साथ रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर कायम हैं। इसके बाद टॉप-10 लिस्ट में तीसरे नंबर पर जोश हेजलवुड (847) का कब्जा है। 820 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा चौथा स्थान साझा कर रहे हैं।
हालांकि रविंद्र जडेजा के रेटिंग पॉइंट्स में थोड़ी कटौती जरूर देखने को मिली है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के नेथन लियॉन और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या जडेजा के बराबर यानि छठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। अब तीनों गेंदबाजों के 801 अंक हैं।
ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग पर एक नजर
आईसीसी की ताजा ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में टॉप-2 में भारतीय खिलड़ियों का कब्जा है। पहले पायदान पर रविंद्र जडेजा (442) और दूसरे पायदान पर आर अश्विन (335) कायम हैं। इंग्लैंड के जो रूट को एक स्थान का घाटा हुआ है, जिसके बाद वे तीसरे से चौथे पायदान पर फिसल गए हैं। रूट के तीसरे पायदान पर फिसलने के कारण बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (276) तीसरे नंबर पर आ गए हैं।