आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। भारत बनाम श्रीलंका और पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से हराया था। वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।
ऑलराउंड प्रदर्शन का रवींद्र जडेजा को मिला इनाम
श्रीलंका के खिलाफ आयोजित पहले टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट भी झटके थे। पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटकते हुए जडेजा ने श्रीलंका की हार में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। इस लाजवाब ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं।
अब जडेजा के खाते में 406 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने हमवतन आर अश्विन और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान अपने नाम किया। अब 382 पॉइंट्स के साथ होल्डर दूसरे और आर अश्विन 347 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं। इसके बाद शाकिब अल हसन (324) चौथे और बेन स्टोक्स (287) पांचवें पायदान पर रहे।
विराट कोहली की टॉप-5 में एंट्री
श्रीलंका के खिलाफ 45 रनों की पारी के दम पर विराट कोहली ने बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 में प्रवेश कर लिया है। कोहली ने 763 की रेटिंग के साथ रोहित शर्मा (761) और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (753) को पछाड़ कर पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया। जबकि रोहित छठे पायदान पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 936 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर जो रूट (872), तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (851) और चौथे नंबर पर केन विलियमसन (844) का कब्जा है।
आर अश्विन दूसरे पायदान पर बरकरार
मोहाली टेस्ट में 6 विकेट झटकने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन (850) गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम हैं। वहीं पहले पायदान पर 892 की रेटिंग वाले पैट कमिन्स और तीसरे पायदान पर 835 की रेटिंग के साथ कगिसो रबाडा मौजूद हैं।