HomeAustralia vs IndiaICC रैंकिंग में नंबर 4 पर फिसले विराट कोहली, डेविड वॉर्नर का...

ICC रैंकिंग में नंबर 4 पर फिसले विराट कोहली, डेविड वॉर्नर का टॉप-10 से पत्ता साफ, ऋषभ पंत का धमाल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट मैचों के बाद आईसीसी की खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। दोनों टेस्ट मुकाबलों के परिणाम आने के बाद प्लेयर्स की टॉप-10 की रैंकिंग में काफी उलटफेर हुए हैं। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार टॉप-10 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।

- Advertisement -

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की स्थिति

ICC Batting test ranking as on 19 January 2021
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की ताजा स्थिति

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के हिसाब से विराट कोहली 862 की रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर फिसल गए हैं। जबकि नंबर 10 पर मौजूद डेविड वॉर्नर को टॉप-10 से बाहर होना पड़ा है। वे 724 की रेटिंग लिए 11वें पायदान पर खिसक गए हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत ने बड़ी छलांग लगाते हुए 691 रेटिंग के साथ 26 से 13वां स्थान हासिल किया। ये उनके करियर की बेस्ट रेटिंग है।

जबकि श्रीलंका के खिलाफ गाले में 228 रनों की पारी खेल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पांचवे स्थान पर विराजमान हो चुके हैं। उनके खाते में 783 पॉइंट्स हैं। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 878 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा किया। केन विलियमसन (919) और स्टीव स्मिथ (891) क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर बने हुए हैं।

टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों का हाल

ICC Bowling test ranking as on 19 January 2021
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की ताजा स्थिति

पेट कमिन्स 908 की रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान हैं। जबकि जोश हेजलवुड को एक स्थान का फायदा मिला है। वे 816 अंक लेकर चौथे पायदान पर आ गए हैं। वहीं टिम साउदी 811 रेटिंग लेकर नंबर 5 पर फिसल गए। रविचंद्रन अश्विन (760) और जसप्रीत बुमराह (757) एक-एक स्थान ऊपर पहुंच चुके हैं।

- Advertisement -

मिचेल स्टार्क के टॉप-10 से बाहर होने के कारण जेसन होल्डर ने दसवें पायदान पर जगह बना ली है। जबकि स्टार्क 744 रेटिंग के साथ नंबर 11 पर खिसक गए।

टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 ऑलराउंडर पर एक नजर

ICC All-Rounders test ranking as on 19 January 2021
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर की ताजा स्थिति

चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर रहने के कारण रवींद्र जडेजा एक पायदान नीचे फिसल कर नंबर 3 पर आ गए हैं। उनके पास 419 की रेटिंग है। इसका फायदा वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को मिला है। वे अब 423 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान हो गए हैं। इसक अलावा रविचंद्रन अश्विन मिचेल स्टार्क को एक स्थान पीछे धकेलते हुए छठे स्थान पर आ गए। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 436 रेटिंग लिए टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर