Champions Trophy 2025 Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। कार्यक्रम के हिसाब से भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में आयोजित होगा जबकि टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से कराची में होगा।
4 मार्च को पहला सेमीफाइनल दुबई में तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर की मेजबानी में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला सेमीफाइनल विजेता टीमों के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा।। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का ये नौवां संस्करण है, जिसका आयोजन 8 साल बाद होने जा रहा है।
8 टीमें ले रही हैं हिस्सा
2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये वही टीमें हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में टॉप-8 स्थान हासिल किए थे। इन आठों टीमों को चार-चार टीमों के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल है। वहीं ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है।
19 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमों के बीच कुल मिलाकर 15 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे। जिसमें 12 लीग और तीन नॉकआउट मैच शामिल हैं।
दुबई में भारत के सभी मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो वह पहला सेमीफाइनल खेलेगा और यह मुकाबला दुबई होस्ट करेगा। ठीक ऐसे ही अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करता है, तो वह लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा।
बशर्तें फाइनल मुकाबले की मेजबानी लाहौर को दी गई है। अगर भारत फाइनल खेलता है, तब इस मुकाबले को लाहौर से उठाकर दुबई शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल
19 फरवरी- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश vs भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान vs भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान vs बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड vs भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर