आईसीसी ने साल 2019 के लिए अपने अवार्ड्स की घोषणा कर दिया है। इस अवॉर्ड लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। साल 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चुना गया है। आप लोगों को याद दिला दे कि बेन स्टोक्स की 84 रनों की नॉटआउट पारी की बदौलत इंग्लैंड विश्व कप 2019 का चैंपियन बनने में सफल हो पाया था।
इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान खेली गई एशेज 2019 के तीसरे मैच में भी बेन स्टोक्स अंत तक नाबाद रहे थे। जहां उन्होंने 135 रनों की शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को एक विकेट से विजयी बनाया था।
जबकि भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा 2019 के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने। आईसीसी ने रोहित की उपलब्धियां गिनाते हुए विश्व कप 2019 के दौरान लगाए गए 5 शतकों की याद दिलाई। साल 2019 में रोहित के बल्ले से निकले शतकों की कुल संख्या 7 है। आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 2019 में 59 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिन्स को चुना गया।
वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का अवॉर्ड दिया गया। गौरतलब है कि विश्व कप 2019 के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में विराट कोहली स्टीव स्मिथ के विरुद्ध दर्शकों को चुप कराते हुए दिखाई पड़े थे।
साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का बल्ला जमकर चला है। उन्होंने पिछले साल 64.94 के धमाकेदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों की 17 पारियों में 1104 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक भी जमाए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते लाबुशेन को 2019 का इमर्जिंग क्रिकेटर घोषित किया गया।
नवंबर 2019 में तीसरे और निर्णायक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर शृंखला 2-1 से जीती थी। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने तूफ़ानी गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में महज 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। चाहर के इस प्रदर्शन को टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर चुना गया।
इसके अलावा स्कॉटलैंड के काइल कोइज़र को साल 2019 का एसोशिएट क्रिकेटर और इंग्लैंड के रिचर्ड्स इलिंगवर्थ को 2019 का सर्वश्रेष्ठ अंपायर घोषित किया गया।