HomeNewsटेस्ट रिकॉर्ड: देखें डेब्यू में शतक लगाने वाले बल्लेबाज, जानिए पूरी लिस्ट

टेस्ट रिकॉर्ड: देखें डेब्यू में शतक लगाने वाले बल्लेबाज, जानिए पूरी लिस्ट

Debut me shatak lagane wale bharat ke ballebaj
Debut me shatak lagane wale 16 bhartiya ballebaj

टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 110 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिनका नाम डेब्यू में शतक लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल है। इन 106 धुरंधरों में 16 भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी दर्ज हैं। भारत की तरफ से सबसे पहले ये कारनामा 1933 में लाला अमरनाथ ने किया था, जहां उन्होंने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेल कर टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय होने का गौरव हासिल किया था। अपने पहले ही टेस्ट में सैकड़ा जमाने वाले 16 भारतीय खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।

- Advertisement -

डेब्यू में शतक लगाने वाले बल्लेबाज (भारतीय)

श्रेयस अय्यर- टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले नवीनतम और 16वें बल्लेबाज श्रेयस हैं। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 171 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बना दिए। इस शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए।

पृथ्वी शॉ– पृथ्वी शॉ को साल 2018 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध राजकोट में टेस्ट डेब्यू करने का सौभाग्य हासिल हुआ था। इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने इस मैच में 154 गेंदों में 134 रनों की शतकीय पारी खेली और डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकने वाले 15वें भारतीय बन गए।

रोहित शर्मा– सीमित ओवर के खेल में ताबड़-तोड़ शतक लगाने वाले ओपनर रोहित हिटमैन का नाम भी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि उनके बल्ले से पहला टेस्ट शतक नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए आया था। रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 177 रन बनाए थे।

- Advertisement -

शिखर धवन– बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जहां उनके बल्ले से 174 गेंदों में 187 रन निकले थे।

47 के हुए सचिन तेंदुलकर, दिग्गजों ने इस अंदाज में दी बधाई, इन 12 विश्व रिकॉर्ड में सचिन हैं नंबर 1

सुरेश रैना– वनडे और टी-20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज सुरेश रैना अपने टेस्ट करियर की पहली ही पारी में शतक जमाने की उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। सुरेश रैना ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 120 रनों की पारी खेल कर शतक जड़ा था।

वीरेंद्र सहवाग– विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी। सहवाग डेब्यू टेस मैच में शतक जमाने वाले 11वें भारतीय बने थे।

सौरव गांगुली– सौरव गांगुली भी उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने जीवन के पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स में 301 गेंदों में 131 रन बनाकर ये कमाल किया था।

प्रवीण आम्रे– 1992 में दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने वाले प्रवीण आम्रे ने 299 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

ये हैं टेस्ट क्रिकेट में 99, 199 और 299 के स्कोर पर नॉटआउट लौटने वाले बदनसीब बल्लेबाज, देखें लिस्ट

मोहम्मद अजहरुद्दीन– मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने टेस्ट करियर के पहले मैच में 110 रनों की पारी खेली थी। ये मैच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 1984 में खेला था।

सुरिन्दर अमरनाथ– भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में शतक लगाने के मामले में सुरिन्दर अमरनाथ छठवें बल्लेबाज थे। उन्होंने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उनके बल्ले से 124 निकले थे।

गुंडप्पा विश्वनाथ– गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1969 ने टेस्ट डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने 137 रनों की पारी खेली थी।

हनुमंत सिंह– 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ हनुमंत सिंह ने टेस्ट डेब्यू किया था। दिल्ली में खेले गए इस मैच में उन्होंने 230 मिनट की बल्लेबाजी के दौरान 105 रन बनाए थे।

अब्बास अली बेग– 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर अब्बास अली बेग ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान मैंचेस्टर में उन्होंने 112 रनों की शतकीय पारी खेल कर डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने का कमाल किया था।

कृपाल सिंह– डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले कृपाल सिंह तीसरे भारतीय बल्लेबाज थे। उन्होंने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

दीपक सोधन– 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ दीपक सोधन ने अपने टेस्ट जीवन का आगाज किया था। कोलकाता में खेले गए इस मैच में उन्होंने 110 रनों की पारी खेली थी।

लाला अमरनाथ– लाला अमरनाथ टेस्ट डेब्यू में सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में लाला अमरनाथ के बल्ले से 118 रन आए थे।

(आखिरी अपडेट- 26 नवंबर, IND vs NZ 1st Test, दूसरा दिन)

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर