रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध अबू धाबी में जारी 52वें मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च कर तीन विकेट झटके। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन (33), विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (10) और जेसन होल्डर (16) का शिकार किया।
इस दौरान हर्षल पटेल ने दूसरा विकेट हासिल करते ही मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार के एक सीजन में सबसे अधिक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड टूटे
आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 17 विकेट झटके थे। जबकि 2016 के सीजन में हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने 14 मुकाबलों में 26 विकेट अपने नाम किए थे। उस सीजन में उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। हैदराबाद के खिलाफ जब हर्षल पटेल ने 2 विकेट हासिल किए तब इन दोनों भारतीय दिग्गजों के रिकॉर्ड भी टूट गए।
ड्वेन ब्रावो के महारिकॉर्ड से 4 विकेट दूर
हर्षल पटेल इस सीजन में 13 मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं। अब उनको चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो के एक सीजन में ऑल टाइम रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 4 विकेट की और दरकार है। गौरतलब हो कि ब्रावो ने आईपीएल 2013 में 18 मैचों के दौरान 32 विकेट झटके थे। इस सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान 22 विकेट के साथ दूसरे और जसप्रीत बुमराह 19 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।