HomeICC World Cup 2023Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक, नए खिलाड़ी की...

Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक, नए खिलाड़ी की घोषणा

Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक, नए खिलाड़ी की घोषणा
Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक, नए खिलाड़ी की घोषणा

Hardik Pandya out of World Cup 2023: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बाएं एड़ी में चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। आईसीसी ने बताया कि हार्दिक समय पर रिकवर करने में असफल रहे और बाकी के मैचों से बाहर हो गए हैं।

- Advertisement -

याद दिला दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में केवल 3 गेंद फेंकने के बाद हार्दिक चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनके हिस्से की शेष 3 बॉल विराट कोहली ने पूरी की थीं।

प्रसिद्ध कृष्णा को मिली जगह

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भारतीय विश्व कप स्क्वाड (India World cup squad) में शामिल किया गया है। 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने वनडे में केवल 17 मुकाबले खेले हैं। जहां उनके नाम 29 विकेट हैं। 17 वनडे में कृष्णा 2 बार एक पारी में 4 विकेट ले चुके हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2023 में राजकोट में खेला था। उस मैच में उन्होंने 5 ओवर में 45 रन देकर एक सफलता अर्जित की थी।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | World Cup 2023, IND vs SA: दो बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं रोहित, ये दिग्गज कर सकता है वापसी

India Updated World Cup squad: हार्दिक बाहर, कृष्णा अंदर

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर