HomeIndia vs Englandपहले टेस्ट के लिए गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर ने...

पहले टेस्ट के लिए गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, देखें किसकी टीम है सबसे दमदार

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर जैसे पूर्व दिग्गज खिलड़ियों ने अपनी-अपनी प्लेइंग XI का चुनाव किया है। बता दें कि इन तीनों पूर्व खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग ग्यारह में टॉप-6 खिलाड़ी एक ही हैं। तो एक नजर डालते हैं इन तीनों खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन पर।

गौतम गंभीर की बेस्ट प्लेइंग XI

Gautam Gambhir Team India Playing XI 1st Test vs England
IND vs ENG पहले टेस्ट के लिए गौतम गंभीर की प्लेइंग XI

इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट के लिए बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग XI में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। तीसरे नंबर पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली को रखा। उनकी इस टीम में नंबर 5 पर अजिंक्य नजर आ रहे हैं। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को छठे नंबर पर रखा है।

- Advertisement -

स्पिन ऑलराउंडर के रूप में गंभीर ने बाएं हाथ के स्पिन अक्षर पटेल का चयन किया। साथ ही उन्होंने आर अश्विन और कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर की भूमिका सौंपी। दो तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम मौजूद है।

टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

आकाश चोपड़ा की बेस्ट प्लेइंग XI

Aakash Chopra Team India Playing XI 1st Test vs England
IND vs ENG पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग XI

चेन्नई टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा ने भारत की अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 में टॉप-6 खिलाड़ियों के अलावा वॉशिंग्टन सुंदर को बतौर ऑलराउंडर चुना है। अश्विन-कुलदीप के अलावा सुंदर तीसरे स्पिन गेंदबाज की भूमिका में हैं। बुमराह के अलावा उनकी टीम का दूसरा तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा है।

टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, इशान्त शर्मा, जसप्रीत बुमराह

वसीम जाफर की बेस्ट प्लेइंग XI

Wasim Jaffer Team India Playing XI 1st Test vs England
IND vs ENG पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग XI

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया है। इसके पीछे उन्होंने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के खिलाफ अंग्रेजों की कमजोरी को कारण बताया। वहीं उन्होंने पिच और कॉम्बिनेशन के हिसाब से कुलदीप यादव या शार्दूल ठाकुर और इशान्त शर्मा या मोहम्मद सिराज के चयन की बात कही।

टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव या शार्दूल ठाकुर, इशान्त शर्मा या मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर