HomeNewsSA vs Aus 2nd ODI: लुंगी एनगिडी ने रचा इतिहास, इस मामले...

SA vs Aus 2nd ODI: लुंगी एनगिडी ने रचा इतिहास, इस मामले में बन गए नंबर 1

fastest to 50 odi wickets
वनडे में सबसे तेज 50 विकेट

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच ब्लूमफ़ोन्टीन में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 बल्लेबाजों को आउट कर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने इतिहास रच दिया है। एनगिडी ने डेविड वॉर्नर (35), स्टीव स्मिथ (13) और मार्नस लाबुशाने (0) को अपना शिकार बनाया।

- Advertisement -

लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने रचा इतिहास

डेविड वॉर्नर का विकेट झटकने के बाद लुंगी एनगिडी ने लगातार दो गेंदों पर विकेट दो विकेट और झटके। उन्होंने पहले स्टीव स्मिथ को आउट किया। इसकी अगली ही गेंद पर लाबुशाने को आउट कर एनगिडी ने 50 वनडे विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ एनगिडी दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 26 वनडे मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया।

इसके पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज लोनवेबो सोटसोबे के नाम पर दर्ज था। उन्होंने 50 विकेट पूरे करने के लिए 50 मैच खेले थे। जबकि लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने इस मुकाम को 28 मैचों में हासिल किया था।

वनडे में सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले गेंदबाज

वनडे इतिहास में सबसे कम मैचों में 50 विकेट पूरे करने के मामले में लुंगी एनगिडी दक्षिण अफ्रीका के पहले और दुनिया के दसवें गेंदबाज बने। जबकि सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस के नाम पर दर्ज है। इस जादुई गेंदबाज ने महज 19 मैचों में 50 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम आता है। जिन्होंने 23 वनडे मुकाबलों में 50 विकेट लेकर लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। वो भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

- Advertisement -

वनडे में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में मिचेल मैकलेघन (23 मैच) अजित अगरकर के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। डेनिस लिली, हसन अली और कुलदीप यादव ने इस उपलब्धि के लिए 24 मैच खेले। वहीं शेन वॉर्न, मेट हेनरी और बैरी मैकरथी ने 50 विकेट हासिल करने के लिए 25 मैचों का सामना किया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर