पाकिस्तान (Pakistan) ने नीदरलैंड (Netherlands) को 16 रनों से पस्त करते हुए पहला वनडे जीत लिया है। इस धमाकेदार जीत के बलबूते मेहमान टीम तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है। बता दें कि ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) के शतक और बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार फिफ्टी की सहायता से पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 314 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में पूरे 50 ओवर बैटिंग करने के बाद नीदरलैंड 8 विकेट पर 298 रन ही बना पाया।
3 धमाकेदार फिफ्टी के बावजूद हारा नीदरलैंड
पाकिस्तान के 315 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 298 रनों तक ही पहुंच पाई। उनके लिए सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 65 रन बनाए। उन्होंने टॉम कूपर के साथ चौथे विकेट के लिए 109 गेंदों में 97 रनों की साझेदारी निभाई। कूपर 9वां अर्धशतक लगाने के बाद 65 रन बनाकर हैरिस रौफ की गेंद पर आउट हुए।
इसके अलावा कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स ने पारी का तीसरा और अपने वनडे जीवन का नौवां अर्धशतक जमाया। वे 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 गेंदों में 71 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे। इन 3 खिलाड़ियों के अर्धशतक के बावजूद नीदरलैंड को मैच 16 रनों से गंवाना पड़ा। मेहमानों के लिए तेज गेंदबाज हैरिस रौफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि मोहम्मद वसीम व मोहम्मद नवाज़ को एक-एक विकेट हाथ लगा।
फखर और बाबर के दम पर पाकिस्तान ने बनाए 314 रन
इसके पहले पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 314 रनों का विशाल स्कोर बनाया। उनकी तरफ से सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 109 बॉल पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का शामिल हैं। फखर के वनडे करियर का ये सातवां शतक रहा। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने 20वां पचासा जड़ 85 गेंदों में 74 रन बनाए। दोनों धुरंधरों के बीच दूसरे विकेट के लिए 170 गेंदों में 168 रनों की पार्टनरशिप हुई।
इसके बाद ऑलराउंडर शादाब खान ने केवल 28 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की सहायता से नाबाद 48 रन बना दिए। शादाब खान का साथ 27 रन बनाकर आग़ा सलमान दिया। इन दोनों प्लेयर्स ने सातवें विकेट के लिए 25 गेंदों में 48 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। नीदरलैंड के लोगन वैन बीक और बास डिलिडे ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। वहीं एक शिकार विवियन किंगमा ने किया।