इंग्लैंड की टीम 4 साल बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला खेलने लौट रही है। 4 टेस्ट मैचों की ये श्रृंखला 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से शुरू की जाएगी। इसके पहले इंग्लैंड की टीम साल 2016 में भारत आई थी। तब दोनों टीमों के दरमियान पांच टेस्ट मैच का आयोजन हुआ था। उस श्रृंखला का परिणाम और कुछ अन्य रिकॉर्ड हम आगे जानेंगे।
IND vs ENG पिछली टेस्ट सीरीज का हाल
जब इंग्लैंड ने साल 2016 में भारत का दौरा किया था तब भारतीय टीम पर सीरीज जीतने का काफी दवाब था। इस दौरे के पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट सीरीज हार चुकी थी। जिसमें एक घरेलू और दो विदेशी (इंग्लैंड की सरजमीं पर) सीरीज शामिल थी। लगातार तीन टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद 2016 में भारत के पास इंग्लैंड से हिसाब चुकता करने का शानदार अवसर था।
2016 के इंग्लैंड के भारत दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज की शुरुआत राजकोट की मेजबानी में हुई। राजकोट में आयोजित पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। इसके बाद विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत ने 246 रनों से जीता और श्रृंखला पर 1-0 के बढ़त बना ली। तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने मोहाली का रुख किया। तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। अब भारत के पास 2-0 की अजेय बढ़त हो चुकी थी। जबकि इंग्लैंड के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका था।
चौथा टेस्ट मुंबई में खेला गया। इस बार टीम इंडिया ने और धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड को परास्त किया। उन्होंने एक पारी और 36 रन से चौथा टेस्ट जीतने के साथ ही 3-0 से श्रृंखला पर भी कब्जा जमा लिया। इंग्लैंड को अभी भी इस दौरे पर अपनी पहली जीत का इंतजार था। लेकिन चेन्नई में आयोजित पांचवां टेस्ट भी भारत ने पारी और 75 रनों से जीत लिया। लगातार तीन टेस्ट सीरीज में मिली हार का हिसाब भारत ने 4-0 से सीरीज जीत कर चुकता किया था।
इस दिग्गज को मिला था प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस दौरान उन्होंने 5 टेस्ट की 8 इनिंग्स में करीब 109 की औसत से 655 रन बनाए थे। तब कोहली बल्ले से 2 शतक और इतने ही अर्धशतक निकले थे। जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में उन्होंने 167 रनों का शतक और मुंबई में चौथे टेस्ट में 235 रनों का दोहरा शतक लगाया था। इस कमाल के प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से पुरस्कृत किया गया था।