वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत द एशेज सीरीज से हो गई है। सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इस जीत के बाद कंगारू टीम को WTC पॉइंट्स टेबल में 12 अंक मिलने थे। लेकिन उनको महज 10 अंक से संतोष करना पड़ा। इंग्लैंड के खाते से भी 2 अंक काट लिए गए।
जानिए पूरा मामला
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को धीमे ओवर रेट का दोषी पाया गया। जिसके चलते दोनों टीमों को डब्ल्यूटीसी के दो अंक गंवाने पड़े हैं। बता दें कि दोनों टीमें तय लक्ष्य से 2 ओवर पीछे थी।
इतना ही नहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है।
अब ऐसा है WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल
बर्मिंघम में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को 12 अंक मिलने थे। लेकिन उनके खाते में अब केवल 10 अंक रह गए हैं। वे पहले स्थान पर हैं। उधर पेनल्टी के 2 पॉइंट्स गंवाने के बाद इंग्लैंड के पास अब -2 पॉइंट्स हैं।
पहला टेस्ट 2 विकेट से जीतने के बाद मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। अब पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।