अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए इंग्लैंड ने जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी हुई है। स्टोक्स ने मार्च 2021 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। इंग्लैंड की यही टीम विश्व कप के पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टी20 खेलेगी।
हालांकि ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। इसके अलावा लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन और टाइमल मिल्स को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट से वापसी करने के बाद टीम में शामिल हो गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक्स, सैम करन, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिजर्व खिलाड़ी– लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स
उधर गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने भी एरॉन फिंच (Aaron Finch) के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। टीम में धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने वापसी कर ली है। पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाने वाले खिलाड़ियों में मिचेल स्वेपसन को छोड़ बाकी सभी को इस बार जगह मिली है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, पैट कमिन्स, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैंपा