Search
Close this search box.

ENG vs SL: जो रूट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड किया बराबर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने शतक जड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन रूट ने शतक लगाया। बता दें कि दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 427 रनों का स्कोर बनाने के बाद ऑल-आउट हो गई। पहले दिन इंग्लैंड 7 विकेट पर 358 रन बनाए थे। जिसमें रूट ने अकेले ही 206 गेंदों में 143 रनों की शतकीय पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 18 चौके निकले। रूट के अलावा गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने भी 118 रनों का सैकड़ा पूरा किया।

जो रूट के बल्ले से निकला 33वां टेस्ट शतक

जो रूट ने 143 रनों की पारी के साथ ही अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक शतक लगाया। 33वां शतक लगाने के लिए रूट ने 264 पारियां खेलीं। इस शतक के साथ ही जो रूट इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एलिस्टेर कूक के साथ वे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में पहले पायदान पर विराजमान हो गए हैं। कूक ने 291 टेस्ट पारियों में 33 सेंचुरी जमाई थी।

टेस्ट में सबसे अधिक शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर बरकरार है। 200 मैचों में सचिन के नाम 51 टेस्ट हंड्रेड हैं। इसके बाद जैक कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) का नंबर आता है।

इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और एलिस्टेर कूक ने 33-33 शतक लगाए। दूसरे नंबर पर मौजूद केविन पीटरसन के खाते में 23 शतक दर्ज है। इसके बाद सूची में शामिल इयान बेल, जेफ्री बॉयकॉट, माइकल कॉड्रे और वेली हेमंड ने 22-22 शतक लगाए।

एलिस्टेर कूक- 33 शतक

जो रूट- 33 शतक

केविन पीटरसन- 23 शतक

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें