HomeNewsENG vs SA दूसरा टी-20: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट...

ENG vs SA दूसरा टी-20: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया, 2-0 से नाम की सीरीज

ENG vs SA दूसरा टी-20: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया, 2-0 से नाम की सीरीज
इंग्लैंड टीम (Photo credit: Twitter)

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पार्ल में खेला गया दूसरा टी-20 मैच इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे। लेकिन उनकी टीम ये स्कोर बचा नहीं सकी। इंग्लैंड ने एक गेंद और 4 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी इंग्लैंड ने 2-0 से जीत ली। अब अंतिम टी-20 मुकाबला मंगलवार को केप टाउन की अगुवाई में आयोजित होगा।

- Advertisement -

एक गेंद शेष रहते जीता इंग्लैंड

दूसरा टी-20 समेत सीरीज जीतने के लिहाज से इंग्लैंड को 147 रनों लक्ष्य हासिल करना था। पारी की शुरुआत करने वाले जेसन रॉय 14 रन बटोर कर आउट हो गए। उनके सहयोगी जोस बटलर ने 15 गेंद खेली और 22 रन बनाए। पहले मैच के हीरो जॉनी बेयरस्टो इस बार महज 7 रन बना सके। जबकि बेन स्टोक्स के बल्ले से 16 रन आए। दोनों बल्लेबाजों को तबरेज शामसी ने चलता किया।

डेविड मलान और इयान मॉर्गन ने लगाया पार

83 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड के लिए डेविड मलान संकट मोचक बनकर आए। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल का 8वां अर्धशतक जड़ते हुए 7 चौकों और एक छक्के के बलबूते 40 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। इयान मॉर्गन और मलान के बीच पांचवें विकेट के लिए 51 रन की भागीदारी हुई। मलान के आउट होने के बाद शेष काम मॉर्गन ने कर दिया। 17 गेंदों में 26 रनों की बेशकीमती पारी खेल वे आखिरी तक नाबाद रहे।

इंग्लैंड ने 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने कब्जे में कर लिया। 55 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए डेविड मलान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

- Advertisement -

तबरेज शामसी ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शामसी ने 4.8 के इकॉनमी से 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले। उन्होंने जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को डग-आउट की ओर वापस भेजा। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके पहले बेस्ट प्रदर्शन के तौर पर उन्होंने 16 रन पर 2 विकेट लिए थे। इसके साथ ही लुंगी एनगिडी को 2 और कगिसो रबाडा को एक विकेट मिला।

साउथ अफ्रीका ने बनाया था 146 का स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खो कर 146 रनों का स्कोर बनाया था। उनकी ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने निकाले। जहां उनके बल्ले से करीब 166 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों में 30 रन आए थे। वे दक्षिण अफ्रीकी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

वहीं ऑलराउंडर जॉर्ज लिन्डे ने 20 गेंद में 29 रन बनाए। उनकी इस पारी से 2 चौके और एक छक्का निकला। नंबर 5 के बल्लेबाज वेन डर डुसेन ने अंत नॉट आउट रहते हुए 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जबकि रीजा हेंडरिक्स ने 16 रन बनाए।

आदिल रशीद को सबसे ज्यादा विकेट

लेग स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने रीजा हेंडरिक्स और फाफ डुप्लेसिस के विकेट चटकाए। उन्होंने रन खर्च करने के मामले में कंजूसी दिखाते हुए 24 गेंद में 23 रन दिए। वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, टॉम करन और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर