HomeEngland vs New ZealandENG v NZ: आउट होने का अजीबो-गरीब अंदाज, बल्ले से निकली गेंद...

ENG v NZ: आउट होने का अजीबो-गरीब अंदाज, बल्ले से निकली गेंद नॉन-स्ट्राइकर ने थमा दी फील्डर के हाथ में, देखें वीडियो

ENG v NZ: आउट होने का अजीबो-गरीब अंदाज, बल्ले से निकली गेंद नॉन-स्ट्राइकर ने थमा दी फील्डर के हाथ में, देखें वीडियो
ENG v NZ: आउट होने का अजीबो-गरीब अंदाज, बल्ले से निकली गेंद नॉन-स्ट्राइकर ने थमा दी फील्डर के हाथ में, देखें वीडियो

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा (ENG vs NZ 3rd Test) टेस्ट लीड्स (Leeds) में खेला जा रहा है। पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने पहले ही ओवर में टॉम लेथम (Tom Latham) का विकेट शून्य पर गंवा दिया। इसके बाद आने वाले बल्लेबाज भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। न्यूजीलैंड ने 83 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए।

- Advertisement -

इसके बाद बैटिंग करने आए हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने पारी को संभालते हुए 40 रन जोड़े। ये साझेदारी और बढ़ती उसके पहले ही हेनरी निकोल्स अजीबो-गरीब ढंग में आउट हो कर पवेलियन वापस लौट गए।

ऐसे आउट हुए हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls)

ये वाकया 56वें ओवर का है। इस ओवर को फेंकने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) आए। हेनरी निकोल्स स्ट्राइक पर और डेरिल मिचेल नॉन स्ट्राइक पर थे। तभी दूसरी गेंद पर निकोल्स हल्का बाहर निकले और सीधा शॉट खेल दिया। बल्ले से निकली गेंद सीधा नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े मिचेल के बल्ले के बीचों-बीच लगी और मिड-ऑफ पर खड़े एलेक्स लीस (Alex Lees) के हाथों में समा गई। दूसरे छोर पर खड़े मिचेल ने गेंद के रास्ते से हटने की कोशिश भी की, पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। बस फिर क्या था निकोल्स चुपचाप सिर हिलाते हुए मैदान के बाहर चले गए।

पहले दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने बनाए 5 विकेट पर 255 रन

डेरिल मिचेल और टॉम ब्लन्डेल के बीच 102 रनों साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन वापसी कर ली है। स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल 78 और टॉम ब्लन्डेल 45 रन पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से दो-दो विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने लिए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर