HomeEngland vs New ZealandENG vs NZ पहला टेस्ट: 273 रनों का टारगेट मिलने के बाद...

ENG vs NZ पहला टेस्ट: 273 रनों का टारगेट मिलने के बाद मैच ड्रॉ, डेवोन कॉनवे प्लेयर ऑफ द मैच

ENG vs NZ पहला टेस्ट: 273 रनों का टारगेट मिलने के बाद मैच ड्रॉ, डेवोन कॉनवे प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया दो टेस्ट मैचों की श्रृंखलाओं का पहला मैच ड्रॉ हो गया है। पांचवें दिन कीवी टीम ने इंग्लैंड के समक्ष जीत के लिए 273 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन मेजबानों ने शुरू से ही रक्षात्मक अंदाज में खेलते मैच ड्रॉ कर दिया। शुरू के अपने 5 ओवर तो काइल जेमिसन ने मेडन डाले। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट बर्मिंघम में 10 जून से खेला जाएगा। मैच में 223 रन बनाने वाले कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड को मिला 273 रनों का लक्ष्य

- Advertisement -

मैच के आखिरी दिन जीत के लिए न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 273 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में मेजबानों ने 3 विकेट पर 170 रन बनाए और मैच ड्रॉ कर दिया। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोम सिबली ने 23.4 ओवर में 49 रन जोड़ कर मैच ड्रॉ कराने की अपनी मंशा साफ जाहीर कर दी। बर्न्स 81 गेंदों में 25 रन बनाकर नील वेगनर की गेंद पर टिम साउदी के हाथों लपके गए।

इंग्लैंड को दूसरा झटका जैक क्रॉले के रूप में लगा। क्रॉले 25 गेंदों में 2 रन बनाकर साउदी का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए ये कप्तान जो रूट ने सिबली के साथ 80 गेंदों में 153 रनों की साझेदारी की। रूट 40 रन बनाने के बाद वेगनर का दूसरा शिकार बने। डोम सिबली 60 और ओली पॉप 20 रन पर नाबाद रहे। नील वेगनर ने 2 और टिम साउदी ने एक विकेट निकाला।

न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 169 रन बनाकर की पारी घोषित

चौथे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 62 रन बना लिए थे। तब टॉम लेथम 30 और वेगनर 2 रन पर नाबाद थे। आउट होने वाले खिलाड़ियों में डेवोन कॉनवे (23) और कप्तान केन विलियमसन (1) के विकेट शामिल थे। पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो चौथे दिन के खाते में वेगनर 8 और लेथम 6 रन जोड़ कर चल दिए। उनका कुल स्कोर क्रमशः 10 और 36 रहा।

इसके बाद रॉस टेलर ने 33 और हेनरी निकल्स ने 23 रनों की पारी खेली। जबकि बीजे वाटलिंग 15 और कॉलिन डि ग्रेंडहोम 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। 52.3 ओवर के खेल के बाद विलियमसन ने 6 विकेट पर 169 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। बता दे कि न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 103 रन की बढ़त हासिल हुई थी। इस प्रकार इंग्लैंड को 273 रनों का लक्ष्य मिला।

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने तीन विकेट झटके। जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वूड और जो रूट को एक-एक सफलता मिली।

न्यूजीलैंड ने चुनी थी पहले बल्लेबाजी

इसके पहले मेहमान टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया था। अपना पहला टेस्ट खेल रहे डेवोन कॉनवे ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए दोहरा शतक ठोका। उनके अलावा हेनरी निकल्स ने 61 रनों का योगदान दिया। इन दो पारियों के दम पर कीवी टीम ने पहली पारी में 38 रन बनाए। जहां डेब्यूमैन ओली रॉबिन्सन ने 4 विकेट झटके। जबकि मार्क वुड के खाते में 3 और जेम्स एंडरसन के खाते में 2 विकेट आए।

न्यूजीलैंड के पहली पारी के 378 रनों के आगे मेजबान टीम पहली पारी में 275 पर ढेर हो गई। उनके लिए ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने 132 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान जो रूट और ओली रॉबिन्सन के बल्ले से 42-42 रन निकले। तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 6 तो काइल जेमिसन ने 3 शिकार किए। जबकि एक विकेट नील वेगनर के हाथ लगा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर