HomeEngland vs NetherlandsENG vs NED 1ST ODI: 14 छक्के लगाकर जोस बटलर ने बना...

ENG vs NED 1ST ODI: 14 छक्के लगाकर जोस बटलर ने बना डाले 70 बॉल में 162 रन, इंग्लैंड ने खड़ा किया 498 का स्कोर

ENG vs NED 1ST ODI: 14 छक्के लगाकर जोस बटलर ने बना डाले 70 बॉल में 162 रन, इंग्लैंड ने खड़ा किया 498 का स्कोर
ENG vs NED 1ST ODI: 14 छक्के लगाकर जोस बटलर ने बना डाले 70 बॉल में 162 रन, इंग्लैंड ने खड़ा किया 498 का स्कोर

ENG vs NED 1ST ODI: इंग्लैंड (England) की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नीदरलैंड (Netherlands) के दौर पर है। पहले ही मैच में इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 498 रनों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। इस स्कोर में जोस बटलर (Jos Buttler) के अलावा डेविड मलान (Dawid Malan) और फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) ने शतक लगाया।

- Advertisement -

इंग्लैंड ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड (England) ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। एम्स्टेलेवीन (Amstelveen) में नीदरलैंड (Netherlands) ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। ये वनडे इतिहास में बनाया गया अब तक सबसे बड़ा स्कोर है। इसके पहले वनडे का हाई स्कोर भी इंग्लैंड के नाम पर था।

उन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 50 ओवर में 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे। तब उनके लिए जॉनी बेयरस्टो ने 139 और एलेक्स हेल्स ने 147 रनों का शतक लगाया था।

वनडे इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर (Highest Score in ODI)

- Advertisement -
टीमस्कोरविरोधीवेन्यूसाल
इंग्लैंड498/4नीदरलैंडएम्स्टेलेवीन2022
इंग्लैंड481/6ऑस्ट्रेलियानॉटिंघम2018
इंग्लैंड444/3पाकिस्ताननॉटिंघम2016
श्रीलंका443/9नीदरलैंडएम्स्टेलेवीन2006
साउथ अफ्रीका439/2वेस्टइंडीजजोहांसबर्ग2015
वनडे इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर

जोस बटलर ने लगाया इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक

इंग्लैंड के 498 रनों के स्कोर में जोस बटलर (Jos Buttler) ने 70 बॉल में 162 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 छक्के और 7 चौके लगाए। उन्होंने केवल 47 गेंदों में शतक पूरा किया। इसी के साथ बटलर ने इंग्लैंड के लिए वनडे का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया है। हालांकि इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक भी बटलर के नाम दर्ज है।

इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज शतक (Fastest ODI for England)

खिलाड़ीशतक के लिए गेंदविरोधीसाल
1जोस बटलर46पाकिस्तान2015
2जोस बटलर47नीदरलैंड2022
3जोस बटलर50पाकिस्तान2019
4मोईन अली53वेस्टइंडीज2017
5जॉनी बेयरस्टो54स्कॉटलैंड2018
इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज शतक

बटलर के अलावा डेविड मलान ने 109 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 125 रनों का योगदान दिया। वहीं अपना चौथा वनडे खेले रहे फिलिप साल्ट के बल्ले से भी शतक देखने को मिला। उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 93 गेंदों में 122 रनों की इनिंग खेली।

इतना ही नहीं लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) ने भी मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए 300 की स्ट्राइक रेट से 22 बॉल में 66 रन बना दिए। उन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौके लगाए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर