HomeDuleep TrophyDuleep Trophy 2024: इंडिया-सी ने इंडिया-डी को 4 विकेट से हराया, मानव...

Duleep Trophy 2024: इंडिया-सी ने इंडिया-डी को 4 विकेट से हराया, मानव सुथार ने झटके 7 विकेट

अनंतपुर में खेले गए दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी टीम को 4 विकेट से हरा दिया है। भारत की सी टीम को मैच जीतने के लिए 233 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य उन्होंने 61.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाकर पूरा कर लिया। दूसरी पारी में 7 और पूरे मैच में 8 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

- Advertisement -

6 विकेट गंवाकर इंडिया-सी ने किया लक्ष्य पूरा

इंडिया-सी ने 233 रनों का टारगेट 4 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 46 रनों की पारी खेली। 74 बॉल में 47 रनों की पारी खेलने वाले आर्यन जुयाल ने दूसरी पारी में ससबे ज्यादा रन बनाए। रजत पाटीदार के बल्ले से 44 रन आए। विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने 35 रनों का योगदान दिया। पोरेल ने मानव सुथार के साथ छठवें विकेट के लिए 42 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। सुथार 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑफ स्पिन गेंदबाज सारांश जैन ने 22 ओवर में 92 रन देकर 4 शिकार किए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

बाकी मैच का सार

इंडिया-सी के कप्तान गायकवाड़ से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलावे के बाद इंडिया-डी पहली पारी में 164 के स्कोर पर ढेर पर हो गई। अक्षर पटेल ने 6 चौके और इतने ही छक्के की मदद से सर्वाधिक 86 रन बनाए। विजयकुमार वैशाक ने तीन सफलताएं दर्ज की। जवाब में भारत की सी टीम ने 168 रन बनाते हुए चार रन की मामूली बढ़त हासिल की। बाबा इंद्रजीत ने 72 रन बनाए। उधर तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

- Advertisement -

चार रनों के मामूली अंतर से पीछे चल रही इंडिया-डी ने दूसरी पारी में 236 रन बनाए और विपक्षी टीम को 233 रन का लक्ष्य दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 54 और देवदत्त पाडिक्कल ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। मानव सुथार ने 49 रन के बदले 7 विकेट अपनी झोली में डाले। 233 रन का लक्ष्य इंडिया-सी ने 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर