HomeEngland vs New Zealandडेवोन कॉनवे के नाम एक और विश्व कीर्तिमान, इस बार टूटा 39...

डेवोन कॉनवे के नाम एक और विश्व कीर्तिमान, इस बार टूटा 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

डेवोन कॉनवे के नाम एक और विश्व कीर्तिमान, इस बार टूटा 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1
डेवोन कॉनवे (Photo: Twitted by ICC)

लॉर्ड्स में जारी पहले टेस्ट के चौथे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन 1 और नील वेगनर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने टॉम लेथम और डेवोन कॉनवे के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों को वापस भेजा। लेथम ने 30 और कॉनवे ने 23 रन बनाए। इसके पहले कीवी टीम के गेंदबाजों नें इंग्लैंड की पहली पारी 275 के स्कोर पर समेट दी थी।

- Advertisement -

याद दिला दे कि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में कॉनवे के 200 रनों के बलबूते 378 रनों का स्कोर बनाया था। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक मेहमान टीम ने 165 रनों की बढ़त बना ली थी।

डेवोन कॉनवे के नाम एक और विश्व कीर्तिमान

भले ही न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे दूसरी पारी में केवल 23 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इस बार भी उन्होंने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्जा कर लिया। बता दे कि बाएं हाथ के इस ओपनर ने इंग्लिश टीम के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में 200 रन बनाए थे। इस प्रकार इस मैच में उन्होंने कुल 223 रन अपने कर लिए।

- Advertisement -

इसी के साथ डेवोन कॉनवे डेब्यू टेस्ट मैच (दोनों पारी मिलाकर) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के केप्लर वेसल्स के रिकॉर्ड 39 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर ये उपलब्धि अपने नाम की। 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ केप्लर वेसल्स ने डेब्यू मैच में बतौर ओपनर 208 रन बनाए थे। जहां उनके बल्ले से पहली पारी में 162 और दूसरी पारी में 46 रन निकले थे। ओपनिंग करते हुए डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज श्रीलंका के ब्रेंडन कुरुपू हैं जिन्होंने नाबाद 201 रन बनाए थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर