HomeIND vs NZ 2020IND vs NZ: 10 विकेट की हार के बावजूद टेस्ट चैंपियनशिप में...

IND vs NZ: 10 विकेट की हार के बावजूद टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 है भारत, देखें पॉइंट टेबल

ICC World Test Championship Points Table
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल

वेलिंगटन में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबान गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली और 20 विकेट गंवाने के बावजूद भारत पूरे मैच में 356 रन जोड़ पाया। पहली पारी में 165 रन बनाने वाली टीम इंडिया 183 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में 191 रन बनाकर धराशायी हो गई। अंततः 9 रन बनाकर न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 10 विकेट के दमदार अंदाज में जीत लिया।

- Advertisement -

10 विकेट की हार के बावजूद नंबर 1 है टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के पहले तक भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सातों मैच जीतकर अजेय थी। लेकिन वेलिंगटन टेस्ट में कीवियों ने भारतीय शेरों को 10 विकेट से मात दी और टीम इंडिया का जीत का सिलसिला भी टूट गया। बावजूद इस हार के भारत टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर बना हुआ है।

बेशक भारतीय टीम ने 60 अंक हासिल करने का मौका गंवा दिया पर टेस्ट चैंपियनशिप में भारत अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है। भारत ने 8 मैच में से 7 मैच जीतकर 360 अंक हासिल किए हैं। जबकि वेलिंगटन में भारत को टेस्ट चैंपियनशिप की पहली हार झेलनी पड़ी।

न्यूजीलैंड को एक स्थान का फायदा

भारत को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से पराजित करने के बाद न्यूजीलैंड के खाते में 60 अंकों का इजाफा हुआ है। 60 अंक पाकर मेजबान न्यूजीलैंड छठवें से पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। अब न्यूजीलैंड 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के बाद 120 अंक बटोर चुका है। न्यूजीलैंड के छठवें पायदान पर पहुंचने के कारण श्रीलंका एक स्थान नीचे फिसल कर पांचवें नंबर पर आ गया है।

- Advertisement -

भारत के पास स्थिति मजबूत करने का मौका

वेलिंगटन में जो भी हुआ उससे सीख लेकर भारत दूसरे टेस्ट मैच में पलटवार करने के इरादे से उतरेगा। दूसरा टेस्ट मैच हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में शनिवार से शुरू होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम न केवल सीरीज बचाने में सफल हो सकेगी बल्कि 60 अंक हासिल करते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में 420 अंकों के साथ अपनी स्थिति और भी ज्यादा मजबूत कर लेगी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर