HomeIPL 2020टॉप-2 में जगह पक्की करने के इरादे से भिड़ेंगे दिल्ली और बैंगलोर,...

टॉप-2 में जगह पक्की करने के इरादे से भिड़ेंगे दिल्ली और बैंगलोर, विजेता का मुंबई से होगा मुकाबला

DC vs RCB Match 55
दिल्ली vs बैंगलोर मैच 55

आईपीएल 2020 का मैच नंबर 55 दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से अबू धाबी की मेजबानी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी।

- Advertisement -

आमने-सामने का रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच खेला गया इस सीजन का पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 59 रनों से अपने नाम किया था। वहीं आईपीएल इतिहास की बात करे तो दिल्ली और बैंगलोर अब तक 25 बार एक दूसरे के आमने-सामने हुए हैं। 25 में से 15 मैच बैंगलोर ने जीते हैं। जबकि 9 दिल्ली मैच जीतने में सफल रहा। एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था। बैंगलोर की जीत का प्रतिशत 60 और दिल्ली की जीत का प्रतिशत 36 रहा है।

पिछले 3 मैचों का हाल

दिल्ली कैपिटल्स लगातार 4 मुकाबले गंवा चुकी है। पिछले मैच में उसे मुंबई ने 9 विकेट से हराया था। इस मैच के पहले दिल्ली कैपिटल्स को हैदराबाद, कोलकाता और पंजाब की टीमों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा ही कुछ हाल बैंगलोर का भी है। बैंगलोर भी पिछले 3 मुकाबले लगातार हार चुकी है। जहां उसे हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई के हाथों पराजित होना पड़ा था।

जीतने वाली टीम का मुंबई से मुकाबला

ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जीतने वाली टीम 16 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में प्रवेश कर लेगी। जबकि हारने वाली टीम को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच पर निर्भर करना पड़ेगा। दिल्ली बनाम बैंगलोर मैच का विजेता 5 नवंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध पहला क्वालीफायर खेलेगा। गौरतलब हो कि 14-14 पॉइंट्स के साथ बैंगलोर (-0.145) दूसरे और दिल्ली (-0.159) तीसरे स्थान पर है।

- Advertisement -

अगर बैंगलोर ये मैच जीतने में सफल होता है तब 4 साल बाद उसकी प्लेऑफ में एंट्री होगी। इसके पहले आरसीबी आईपीएल 2016 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहा था। बता दे कि दोनों ही टीमों को अपने पहले खिताब का इंतजार है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरोन हेटमायर, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

जोश फिलिप, देवदत्त पाडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, गुरकीरत सिंह, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, यूजवेन्द्र चहल, नवदीप सैनी

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर