आईपीएल 2020 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मुंबई के बाद वे ऐसा करने वाली दूसरी टीम है। हार के बावजूद बैंगलोर का भी प्लेऑफ में स्थान पक्का हो गया है।
बता दें कि आरसीबी ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे उन्होंने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर पूरा कर लिया। हालांकि दिल्ली ने 134 रनों का स्कोर पार करते ही प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया था। अब दिल्ली का मुकाबला 5 नवंबर को पहले क्वालीफायर में मुंबई के साथ होगा।
दिल्ली की जीत में धवन-रहाणे के अर्धशतक
पृथ्वी शॉ के खराब फॉर्म के चलते दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर खराब शुरुआत का सामना करना पड़ा। शॉ महज 9 रन बनाकर चलते बने। बता दें कि शॉ के बल्ले से पिछली पांच पारियों में 0, 0, 7, 10 और 9 (नवीनतम स्कोर) निकले हैं। 19 पर पहला विकेट खोने के बाद शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़ दिए।
इस दौरान शिखर धवन ने अपना 40वां आईपीएल अर्धशतक पूरा करते हुए 41 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। वहीं अजिंक्य रहाणे ने इस अहम मौके पर फॉर्म वापस हासिल किया और सीजन की पहली फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने 46 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का लगाते हुए 60 रन बनाए। अंत में दिल्ली ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाकर ये मैच अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत 8 और मार्कस स्टॉयनिस 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
बैंगलोर की तरफ से शाहबाज नदीम सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सितज और वाशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट आया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। उनके लिए ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 21 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान विराट कोहली के बल्ले से 29 रन आए। ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 17 रनों का योगदान दिया।
तेज गेंदबाज एनरिच नोर्टजे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले। आर अश्विन एक विकेट लेने में कामयाब रहे। नोर्टजे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
देवदत्त पडिक्कल की 5वीं फिफ्टी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग के लिए उतरे देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 13 का पांचवां अर्धशतक लगाया। एनरिच नोर्टजे की गेंद पर आउट होने के पहले उन्होंने 5 चौके की मदद से 41 गेंदों में 50 रन बनाए। इस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में अब पडिक्कल पंजाब के केएल राहुल के साथ नंबर 1 बन गए हैं।
दिल्ली को दूसरा और बैंगलोर को तीसरा स्थान
बैंगलोर को 6 विकेट से पराजित कर दिल्ली ने 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली दिल्ली दूसरी टीम बन गई है। हार के बावजूद बैंगलोर ने 14 पॉइंट्स और -0.172 के नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब चौथी टीम का फैसला 3 नवंबर को होने वाला हैदराबाद बनाम मुंबई मैच करेगा।