बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इस समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खो कर 103 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। इसी के साथ उनकी कुल बढ़त 197 रनों की हो गई है। उनके हाथ में अभी भी 8 विकेट शेष हैं। इसके अलावा पिछली पारी के सबसे बड़े दो स्कोरर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन भी क्रीज पर टिके हुए हैं।
197 रन की हुई ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त
पहली पारी में 338 रन बनाने के बाद भारत को 244 के स्कोर पर समेटते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त बनाई थी। तीसरे दिन स्टंप्स तक मेजबानों ने 2 विकेट पर 103 रन बनाकर इस बढ़त को 197 रनों की कर ली है। अभी उनके पास 8 विकेट और शेष हैं।
मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ पिछली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ दे रहे हैं। स्मिथ 63 गेंदों का सामना करने के बाद 29 रन बनाकर नॉट आउट हैं। दोनों दिग्गजों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। इसके पहले विल पुकोवस्की ऑस्ट्रेलिया के लिए आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे। उनको 10 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने चलता किया। वहीं डेविड वॉर्नर 13 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर LBW हुए।
मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 20 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन के बदले एक विकेट झटका। चोट के कारण रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के लिए नहीं आए।
पहली पारी में भारत के 244 रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके आगे भारतीय टीम तीसरे दिन पहली इनिंग में 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए 50 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 36 और रवींद्र जडेजा ने 28 नॉट आउट रन की पारी खेली।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिन्स ने भारत के सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे। जबकि जोश हेजलवुड को 2 और मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला। वहीं तीन भारतीय खिलाड़ी रन आउट हुए।