HomeAustralia vs Indiaटी-20 सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और करारा झटका, डेविड...

टी-20 सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और करारा झटका, डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट से बाहर

भले ही ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में तीसरा टी-20 मैच जीतकर टीम इंडिया के विजय अभियान को रोक दिया। लेकिन श्रृंखला भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला गंवाई ही थी कि एक और परेशानी उनके सामने आ खड़ी हुई। भारत के खिलाफ पिछले 4 मुकाबलों से बाहर बैठने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं।

- Advertisement -

डेविड वॉर्नर नहीं होंगे पहले टेस्ट का हिस्सा

टी-20 सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और करारा झटका, डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट से बाहर
डेविड वॉर्नर (Photo credit: BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनिंग बैट्समैन डेविड वॉर्नर 17 दिसंबर को एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में भारत के विरुद्ध खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान उन्हें ग्रॉइन इंजूरी हो गई थी। जिसके तुरंत बाद से ही वॉर्नर तीसरे एकदिवसीय और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गए थे।

वॉर्नर ने कहा कि कम समय में उन्होंने जबरदस्त सुधार कर लिया है। सिडनी में रुक कर पूर्ण फिटनेस पाने के लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वॉर्नर के अनुसार पूरी तरह से फिट होने में उनको 10 दिन का वक्त और लगेगा। उन्हें उम्मीद है कि वे 26 दिसंबर से मेलबोर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वापसी कर लेंगे।

वॉर्नर के बिना अब तक ऑस्ट्रेलिया 1-3

भारत के मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा चुकी है। वॉर्नर पहले दो एकदिवसीय मैचों में मेजमान टीम का हिस्सा थे। ये दोनों ही मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से जीत लिए। लेकिन जब वॉर्नर के बिना ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर उतरी तब मानो जीत भी उनसे रूठ गई। दिग्गज ओपनर की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा एकदिवसीय और पहले दो टी-20 मैच गंवा दिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टी-20 जीता और क्लीन स्वीप होने से बच गई।

- Advertisement -

डे-नाइट मैच से शुरू होगी टेस्ट श्रृंखला

टी-20 सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और करारा झटका, डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट से बाहर
भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया दौरे भारत पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेलेगा। ये डे-नाइट टेस्ट होगा। भारत के लिए दूसरा मौका हो जब वो डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे। दूसरा टेस्ट मेलबोर्न की मेजबानी में 26 दिसंबर से शुरू होगा। तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा। वहीं दौरे का अंत ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच के साथ होगा। जिसका आयोजन 15 जनवरी से होगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर