Search
Close this search box.

कोरोनावायरस प्रकोप: सचिन, कोहली, रोहित समेत जानिए किस क्रिकेटर ने लोगों को क्या दिए संदेश

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
कोरोनावायरस प्रकोप: सचिन, कोहली, रोहित समेत जानिए किस क्रिकेटर ने लोगों को क्या दिए संदेश
Image credit: Twitter

कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बीमारी से जुड़े संक्रमित मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। खेल के बड़े-बड़े इवेंट्स भी रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। जिसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी भी स्वदेश रवाना हो चुके हैं। कोरोनावायरस के चलते अब आम लोग तो दूर बड़े-बड़े खिलाड़ी भी घर में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। बेशक ये खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, पर कोरोनावायरस की जंग में लोगों के साथ लगातार खड़े हुए हैं। इसी राह में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से देश की जनता को जागरूक करते दिखाई दिए।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कुछ जिम्मेदारियां गिनाई हैं। उन्होंने बताया है कि कुछ आसान से कदमों को अपना कर कोरोनावायरस से खुद को दूर रखा जा सकता है। उन्होंने इन बातों पर अमल करने का अनुरोध किया है, जिससे सभी सुरक्षित रह सके।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने लोगों को जागरूक करते हुए संदेश साझा किया और बताया कि मजबूत बने रहें और एहतियाती उपाय करते हुए कोरोनावायरस से लड़ें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और सबसे महत्वपूर्ण बात याद रखें कि इलाज से बेहतर बीमारी की रोकथाम है। कृपया सबका ख्याल रखें।

विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी को सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए वीडियो जारी किया है।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से हमारे जीवन पर काफी असर हुआ है। इस कठिन समय में उन्होंने स्थानीय पुलिस, अधिकारियों की मदद करने की अपील की। साथ ही रहाणे ने लगातार और सही तरीके से हाथ धोने का सुझाव भी दिया। आगे रहाणे ने सुझाया कि बिना जरूरत के बाहर निकलने से खुद को रोके।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें