HomeNewsCWG 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद सूजी बेट्स और रेणुका...

CWG 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद सूजी बेट्स और रेणुका सिंह ने किया टॉप, देखें टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

CWG 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद सूजी बेट्स और रेणुका सिंह ने किया टॉप, देखें टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
CWG 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद सूजी बेट्स और रेणुका सिंह ने किया टॉप, देखें टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 टी20 क्रिकेट (Commonwealth Games T20 Cricket) में अंतिम लीग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच खेला गया। ये टी20 मुकाबला इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता। ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। लीग स्टेज के दौरान 12 मैच खेले गए। इस दौरान बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (Suzie Bates) तो वहीं गेंदबाजी में टीम इंडिया की रेणुका सिंह (RenukaSingh) ने धमाल किया। लीग राउंड की समाप्ति के बाद टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट पर एक नजर।

- Advertisement -

टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में सूजी बेट्स अव्वल

CWG 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद सूजी बेट्स और रेणुका सिंह ने किया टॉप, देखें टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
सूजी बेट्स

लीग राउंड खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की दाएं हाथ की बल्लेबाज सूजी बेट्स सबसे ज्यादा रन बनाने में नंबर 1 पर रहीं। उन्होंने 3 मैचों में 65.50 की औसत से 131 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 64 गेंदों में 91 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। इसके बाद 3 मैचों में 117 रन बनाने वाली इंग्लैंड की एलिस कैप्सी का नंबर आता है। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम की शेफाली वर्मा 107 रनों के साथ विराजमान है।

पाकिस्तान के खिलाफ 78 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम 92 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तालिया मैकग्रा चौथे पायदान पर रही। स्मृति मंधाना ने भी 3 मैचों में 92 रन जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 63 रनों की नाबाद पारी भी निकली।

गेंदबाजों में टीम इंडिया की रेणुका सिंह ने मारी बाजी

CWG 2022: लीग स्टेज की समाप्ति के बाद सूजी बेट्स और रेणुका सिंह ने किया टॉप, देखें टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
रेणुका सिंह

टीम इंडिया की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह लीग मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली गेंदबाज बनीं। 3 मैचों में उनको 9 विकेट हाथ लगे। बता दें कि बारबाडोस के खिलाफ रेणुका ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े भी हैं। इसके बाद तालिया मैकग्रा और इनोका रनावीरा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। जबकि ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग और जेस जॉनासन व इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन को 5-5 सफलताएं मिली।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर