राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games) में भारतीय महिला क्रिकेट (India Women) टीम ने बारबाडोस (Barbados) को 100 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ये ग्रुप-ए का आखिरी लीग मैच था। बारबाडोस की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस 20 ओवर में 8 विकेट गंवाने के बाद 62 रन ही बना पाया।
भारत की महिला टीम के लिए जेमिमाह रोड्रिग्स ने 46 गेंदों में नाबाद 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा 43 रनों पर रनआउट हुई। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से शनीका ब्रूस, हेली मैथ्यूज और शकेरा सेल्मन को एक-एक विकेट मिला। बारबाडोस की बल्लेबाजी की बात करे तो दो ही खिलाड़ी किशोना नाइट (16) और शकेरा सेल्मन (12) दहाई का अंक पार करने में सफल रहीं। टीम इंडिया की रेणुका सिंह ने 10 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
नहीं खुला पाकिस्तान की जीत का खाता
ग्रुप-ए में लीग स्टेज के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) एकमात्र ऐसी टीम रही जिसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई। सभी 3 मैच हारने के बाद पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को घर वापस लौटना पड़ा। उनको सबसे पहले बारबाडोस ने 15 रनों से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान को 8 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको 44 रनों से मैच गंवाना पड़ गया।
एक नजर ग्रुप-ए के फाइनल पॉइंट्स टेबल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग चरण के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम अजेय रही है। उन्होंने अपने सभी तीनों मैचों में जीत दर्ज की। 3 मैचों में 6 पॉइंट्स के साथ उन्होंने पहले पायदान पर कब्जा किया। इसके बाद टीम इंडिया ने 3 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर जगह बनाई। उनकी एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई है। बारबाडोस एक मैच जीतने के बाद 2 अंक लेकर तीसरे नंबर पर रहा। जबकि पाकिस्तान ने सभी मुकाबले गंवाते हुए चौथा स्थान अपने नाम किया।
बता दें कि ग्रुप-बी में आज 4 अगस्त को अंतिम दो लीग मैच खेले जाने हैं। दोपहर 3:30 बजे से साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की महिला टीम में टक्कर होगी। वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड रात 10:30 बजे से आपस में भिड़ेंगे।