Search
Close this search box.

5 साल बाद ऐसा चला क्रिस गेल का बल्ला कि बन गया इतिहास, दुनिया में और किसी के नाम नहीं ऐसा रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Chris Gayle completes 14000 runs in  t20 cricket
क्रिस गेल (Photo: West Indies Cricket)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लुसिया में वेस्टइंडीज ने तीसरा टी-20 जीतकर पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीते के लिए 142 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन क्रिस गेल की 38 बॉल में 67 रन की पारी के दम पर मेजबानों ने मैच महज 14.5 ओवर में 6 विकेट शेष रहते खत्म कर लिया। ये क्रिस गेल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक था।

5 साल बाद आया क्रिस गेल के बल्ले से अर्धशतक

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के बल्ले से करीब 5 साल बाद अर्धशतक या उससे अधिक रनों की पारी निकली है। इसके पहले उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 100 रनों का शतक लगाया था। इस शतक को लगाए 19 पारियां निकल चुकी थी। यानि 19 पारी के बाद गेल ने पचास या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है।

क्रिस गेल 14000 टी-20 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे टी-20 में जैसे ही क्रिस गेल ने 29वां रन बनाया, वे टी-20 क्रिकेट में 14000 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी बन गए। अब गेल ने 431 टी-20 मैचों की 423 पारियों में 22 शतक और 87 अर्धशतक की मदद से 14038 रन अपने नाम कर लिए हैं। इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 175 रनों की रही है। गेल का ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसके आसपास तो छोड़ो दूर-दूर तक भी कोई खिलाड़ी नहीं है।

टी-20 क्रिकेट में सबसे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गेल के बाद उन्हीं के हमवतन किरोन पोलार्ड मौजूद हैं। जिन्होंने 10836 रन बनाए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर 10741 रन बनाने वाले पाकिस्तान के शोएब मलिक मौजूद हैं। इसके बाद डेविड वॉर्नर 10017 रन के साथ चौथे और फिर विराट कोहली 9922 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली टॉप पर हैं।

ऐसा रहा तीसरे टी-20 का हाल

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाए थे। जिसमें मोइसिस हेनरिक्स ने 33 और एरॉन फिंच ने 30 रन की पारी खेली। जबकि हेडन वाल्श ने 2 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के 142 रनों के टारगेट को वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवर में 4 विकेट खोने के बाद हासिल कर लिया। उनके लिए क्रिस गेल ने 4 चौके और 7 छक्के की सहायता से 38 गेंदों में 67 रन बनाए। जबकि निकोलस पूरन ने 27 बॉल पर 32 नाबाद रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन विकेट रिले मेरेडिथ ने लिए।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें